Advertisement

वॉर्नर-बेयरस्टो के तूफान में उड़ी KKR, 9 विकेट से जीता हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (67) और जॉनी बेयरस्टो (80*) की तूफानी पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल सीजन 12 के 38वें मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है. यह कोलकाता की लगातार पांचवीं हार है.

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders
तरुण वर्मा
  • हैदराबाद,
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

डेविड वॉर्नर (67) और जॉनी बेयरस्टो (80*) की तूफानी पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल सीजन 12 के 38वें मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है. यह कोलकाता की लगातार पांचवीं हार है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 159 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया. इस आसान से लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर में 1 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया.

Advertisement

हैदराबाद की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ अब पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, कोलकाता की 10 मैचों में यह छठी हार है और वह आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है. कोलकाता को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को वॉर्नर और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 131 रन की साझेदारी कर जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.

वॉर्नर को आईपीएल टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज वाई. पृथ्वीराज ने बोल्ड किया. वॉर्नर ने 38 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्के लगाए. उन्होंने इस सीजन का अपना छठा अर्धशतक भी पूरा किया. वॉर्नर के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद आठ) के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रन की अविजित साझेदारी कर 30 गेंद शेष रहते हैदराबाद को नौ विकेट से जीत दिला दी.

Advertisement

इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेल रहे बेयरस्टो का सीजन का दूसरा अर्धशतक है. इंग्लैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में शामिल बेयरस्टो इस मैच के बाद वापस स्वदेश लौट जाएंगे. उन्होंने 43 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए. विलियम्सन ने नौ गेंदों पर नाबाद आठ रन का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से पृथ्वीराज ने एकमात्र विकेट हासिल किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराजइर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया. कोलकाता के लिए ओपनर क्रिस लिन ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. उनका यह नौवां आईपीएल अर्धशतक है. उनके अलावा इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने 30 और सुनील नरेन ने 25 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और संदीप शर्मा तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया.

ओपनर क्रिस लिन (51) के अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट पर 159 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को क्रिस लिन (51) और सुनील नरेन (25) ने पहले विकेट के लिए 2.4 ओवर में 42 रन की साझेदारी कर विस्फोटक शुरुआत दी. नरेन तभी खलील अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने आठ गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए.

Advertisement

इसके बाद कोलकाता ने 73 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए, जिसमें शुभमन गिल (3), पिछले मैच के हीरो नीतीश राणा (11) और कप्तान दिनेश कार्तिक (6) के विकेट शामिल हैं. हालांकि लिन ने इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.

रिंकू ने 25 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद लिन भी 47 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाकर चलते बने. उन्होंने आईपीएल का अपना नौंवां अर्धशतक लगाया. लिन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल कुछ खास नहीं कर सके और नौ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए. पीयूष चावला ने चार और केसी करियप्पा ने नाबाद नौ रन बनाए. हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो और संदीप शर्मा तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया.

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल तीन बदलाव किए. रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्ण के स्थान पर रिंकु सिंह, पृथ्वी राज और केसी करियप्पा को मौका दिया गया. पृथ्वी राज डेब्यू कर रहे हैं. केन विलियमसन ने इस मैच में मेजबान टीम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया.

Advertisement

प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता: क्रिस लिन, सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, पीयूष चावला, केसी करियप्पा, हैरी गर्ने, पृथ्वी राज.

हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, के खलील अहमद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement