Advertisement

IPL: UAE की पिचों पर क्या होगा चुनौतीपूर्ण स्कोर? RCB की ओर से आया ये जवाब

RCB के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान दुबई और अबु धाबी की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा.

RCB coach Mike Hesson (@RCBTweets) RCB coach Mike Hesson (@RCBTweets)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • 'यूएई की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा'
  • दुबई और शारजाह में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी
  • RCB 2016 में फाइनल खेलने के बाद प्लेऑफ में नहीं पहुंची

माइक हेसन ने कहा कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान दुबई और अबु धाबी की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा. आईपीएल के पिछले सत्रों में इस टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में काफी रन बने हैं, लेकिन RCB के क्रिकेट संचालन निदेशक (Director of Cricket Operations) हेसन ने कहा कि उन्होंने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है जो इस दौरान गेंदबाजी करेंगे.

Advertisement

हेसन ने आरसीबी के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘यहां कुछ मैदानों पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा. यहां अलग माहौल होगा. चिन्नास्वामी मैदान (बेंगलुरु) बल्लेबाजी के लिए शानदार है और वहां सीमा रेखा छोटी है जिससे बड़ा स्कोर बनता है.’

उन्होंने कहा, ‘हां कुछ मैदानों पर स्थिति स्पिनरों के लिए मददगार होगी. यह हालांकि कई चीजों पर निर्भर करता है. अबु धाबी की तुलना में बाकी के दोनों मैदानों (दुबई और शारजाह) में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी क्योंकि वहां गेंद ‘स्किड’ करेगी. हमें हर दिन की परिस्थितियों के मुताबिक ढलना होगा.’

हेसन ने कहा कि अबु धाबी जैसे मैदान में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना चिन्नास्वामी से बिल्कुल अलग होगा. उन्होंने कहा, ‘अबु धाबी में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी चिन्नास्वामी से काफी अलग होगा. हमने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है.’

Advertisement

टीम 2016 में फाइनल खेलने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही है, लेकिन कोच का मानना है कि इस बार टीम बेहतर स्थिति में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement