Advertisement

IPL में कोविड-19 के 13 पॉजिटिव मामलों में 2 खिलाड़ी शामिल: BCCI

BCCI ने शनिवार को कहा कि IPL के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर परीक्षणों में दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

BCCI Statement – COVID-19 Testing BCCI Statement – COVID-19 Testing
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • कुल 1,988 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए
  • BCCI ने पॉजिटिव के नाम का खुलासा नहीं किया
  • 19 सितंबर से यह टूर्नामेंट UAE के तीन शहरों में

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर परीक्षणों में दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

इससे पहले यह खबर आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दल के 13 सदस्य दुबई में कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आए हैं. इस जांच में जो दो खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित हैं उनमें भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज के अलावा भारत-ए टीम का शीर्ष क्रम का एक बल्लेबाज शामिल है. बीसीसीआई ने हालांकि किसी नाम का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से यूएई के तीन शहरों में खेला जाएगा. बीसीसीआई की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘13 लोग पॉजिटिव (कोविड-19 से) मिले हैं, जिसमें से दो खिलाड़ी हैं. जांच में संक्रमित पाए गए लोगों और उनके करीबी संपर्क में रहे किसी में भी इसके लक्ष्य नहीं दिखे हैं. आईपीएल मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है.’ 

विज्ञप्ति के मुताबिक 20 अगस्त से 28 अगस्त तक सभी प्रतिभागियों के यूएई में कुल 1,988 आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण हुए. इनमें खिलाड़ी, सहयोगी सदस्य, टीम प्रबंधन, बीसीसीआई सदस्य, आईपीएल संचालन दल, होटल एवं स्टेडियम यातायात से जुड़े सदस्य शामिल हैं. 

बीसीबीआई ने कहा, ‘आईपीएल 2020 के स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी प्रतिभागियों का पूरे सत्र के दौरान नियमित तौर पर परीक्षण किया जाएगा.’ पॉजिटिव आए लोगों को 14 दिनों तक पृथकवास में रहना होगा. इसके बाद जांच में निगेटिव आने पर ही उन्हें टूर्नामेंट के जैव सुरक्षित माहौल में आने की अनुमति होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement