Advertisement

IPL 2021 में खेलते नजर आ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन, नीलामी के लिए बेस प्राइस तय

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर समेत 1097 खिलाड़ी हैं.

IPL में खेलते नजर आ सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर (फाइल फोटो) IPL में खेलते नजर आ सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • इस बार के IPL में खेलते नजर आ सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर
  • नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया
  • अर्जुन तेंदुलकर की बेस प्राइस 20 लाख रुपये

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर समेत 1097 खिलाड़ी हैं. बीसीसीआई के मुताबिक,  कुल 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ियों ने निलामी के लिए अपना नाम दिया है. 

अगर इस बार के आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर भी खेलते नजर आए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने बेस प्राइस 20 लाख रुपये तय की है. 

Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल की चैंपियन मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर रहे हैं. वो इस साल मुंबई की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं.  बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन का यह पदार्पण कुछ खास नहीं रहा, जिन्होंने तीन ओवरों की गेंदबाजी में 34 रन खर्च कर एक विकेट लिया.

कब होगी निलामी

खिलाड़ियों की नीलामी भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टैस्ट मैच के एक दिन बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी. किंग्स इलेवन पंजाब सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगी. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (35.90 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (34.85 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपर किंग्स (22.90 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (15.35 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (12.9 करोड़ रुपये) तथा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (दोनों 10.75 करोड़ रुपये) का नंबर आता है.

Advertisement

भारत में आयोजन होने की संभावना

आईपीएल 2020 में यूएई में खेला गया था, लेकिन इस बार इसका आयोजन भारत में होने की संभावना है. ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ी जैसे स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को 20 जनवरी को उनकी टीमों राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया था. जिन अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने बाहर किया उनमें क्रिस मॉरिस, हरभजन सिंह और आरोन फिंच शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement