Advertisement

ऋषभ पंत पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- भविष्य में बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्‍कर ने भविष्‍यवाणी की है कि ऋषभ पंत भविष्‍य में टीम इंडिया के कप्तान होंगे.

सुनील गावस्कर और ऋषभ पंत सुनील गावस्कर और ऋषभ पंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर की भविष्यवाणी
  • पंत भविष्‍य का कप्‍तान है, इसमें कोई शक नहीं: गावस्कर

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्‍कर ने भविष्‍यवाणी की है कि ऋषभ पंत भविष्‍य में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में पंत ने आईपीएल-14 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की और आईपीएल के टलने तक वह अंक तालिका में टॉप पर है.

Advertisement

पंत की कप्तानी से गावस्कर प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि पंत में सीखने की भूख है. गावस्‍कर ने ऋषभ पंत की छोटी गलतियों का बचाव करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में झलकी दिखाई है और अगर धैर्य रखते हुए उसने कप्‍तानी की तो ज्‍यादा सफल होगा. 

गावस्‍कर ने 'स्‍पोर्ट्स्‍टार' में अपने कॉलम में लिखा, 'ऋषभ पंत के नेतृत्‍व में दिल्‍ली टूर्नामेंट की सबसे शानदार टीम रही. छठे मैच तक कोई देख सकता था कि पंत कप्‍तानी से संबंधित सवाल पर थके हुए नजर आते थे. मैच के बाद प्रत्‍येक प्रेजेंटर ने उनसे एक ही तरह के सवाल किए. उन्‍होंने जो दिखाया वो चिंगारी है तो आगे चलकर दहाड़ में तब्‍दील हो सकती है, अगर उन्‍हें अनुमति मिली तो. हां, उसने गलतियां की, कौनसा कप्‍तान नहीं करता?'

'भविष्य का कप्तान है पंत'

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे लिखा, 'पंत भविष्‍य का कप्‍तान है, इसमें कोई शक नहीं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि उसने दिखाया कि प्रतिभा अवसर से तभी मिल सकती है, जब यह सुधार के साथ बराबरी से चले.'

पंत ने आईपीएल-14 में अपनी कप्तानी से तो प्रभावित किया ही, उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी रही. उन्होंने 8 मैचों में 35 से ज्यादा की औसत से 213 रन बनाए. इस पहले पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया की ऐतिहासिक सीरीज जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी.

पंत ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना जलवा बिखेरा. इस युवा क्रिकेटर ने टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में अपने फॉर्म को जारी रखा. पंत ने अपनी विकेटकीपिंग में भी सुधार किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने कुछ आसान कैच टकपाए थे, लेकिन उन्होंने उन असफलताओं से सीख ली और कीपिंग पर काम किया और नतीजे आज सबके सामने हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement