Advertisement

IPL Explainer: ऑक्शन से लेकर बेस प्राइस तक... IPL 2022 के बारे में जानें सब कुछ

आईपीएल 2022 का सीजन काफी धमाकेदार रहने वाला है. इस बार आठ की बजाय दस टीमें भाग ले रही हैं. आईपीएल की शुरुआत से पहले अगले महीने खिलाड़ियों की नीलामी होनी है.

IPL Auction (File Photo, IPL) IPL Auction (File Photo, IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी फरवरी में
  • इस बार दस टीमें लेंगी आईपीएल में हिस्सा

IPL Explainer: आईपीएल 2022 का सीजन काफी धमाकेदार रहने वाला है. इस बार आठ की बजाय 10 टीमें भाग ले रही हैं. आईपीएल की शुरुआत से पहले अगले महीने खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. क्रिकेट फैंस के साथ-साथ सभी फ्रेंचाइजी टीमों को आईपीएल ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है.

मेगा ऑक्शन का आयोजन आगामी 12 एवं 13 फरवरी को होना है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी इस बात की पुष्टि की थी. लेकिन बेंगलुरु में इसके आयोजन पर संशय बरकरार है, क्योंकि शहर में कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस स्थिति में बीसीसीआई नीलामी प्रक्रिया को बेंगलुरु से मुंबई शिफ्ट कर सकती है.

Advertisement

कब और कहां शुरू होगा आईपीएल?

आईपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में होगा और मई के अंत तक चलेगा. अधिकांश टीम मालिकों ने इच्छा व्यक्त की है कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए. बीसीसीआई भी 2022 के संस्करण को भारत में कराने के लिए उत्सुक है, लेकिन कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए बीसीसीआई प्लान-बी पर भी काम कर रही है. प्लान-बी के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल को साउथ अफ्रीका, यूएई या श्रीलंका में आयोजित कर सकता है. आईपीएल नीलामी से पहले बोर्ड के आईपीएल वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला लेने की उम्मीद है.

कुल 74 मैच खेले जाएंगे

10 टीमों के भाग लेने के चलते आईपीएल के आगामी सीजन में 2011 वाला फॉर्मट वापस लौट आया है. आईपीएल 2022 में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच होंगे, जिसमें प्रत्येक टीम 7 घरेलू और 7 मैच बाहरी मैच खेलेगी. आईपीएल 2011 के सीजन में भी कुल 74 मुकाबलों का आयोजन हुआ था और सभी टीमों ने 14-14 लीग मुकाबले खेले थे.

Advertisement

खिलाड़ियों की मेगा नीलामी से पहले कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन/चुना गया है. 8 पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 2 नई आईपीएल टीमों ने नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है. यह ध्यान देने वाली बात है कि इन 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 33 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए लगभग 338 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं.

खिलाड़ियों की रिटेंशन और सभी टीमों के बकाया पर्स-

चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़), पर्स में मौजूद-48 करोड़ रुपए

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़), पर्स में मौजूद- 48 करोड़ रुपए

कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़), पर्स में मौजूद- 48 करोड़ रुपए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़), पर्स में मौजूद-57 करोड़ रुपए

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़), पर्स में मौजूद- 62 करोड़ रुपए

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़), पर्स में मौजूद-68 करोड़ रुपए

Advertisement

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)- कुल खर्च 18 करोड़, पर्स में मौजूद, 72 करोड़ रुपए

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्तजे (6.5 करोड़), पर्स में मौजूद- 47.50 करोड़ रुपए

अहमदाबाद: हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़), पर्स में मौजूद-52 करोड़ रुपए

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़), पर्स में मौजूद-59.8 करोड़ रुपए

आईपीएल 2022 के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. खिलाड़ियों की सूची में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि,फाइनल ऑक्शन लिस्ट के लिए करीब 250 खिलाड़ियों के ही चुने जाने की संभावना है.

2 करोड़ बेस प्राइस: रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबति रायडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव, मुजीब उर रहमान, एस्टन एगर, नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवर्टन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, क्विंटन डिकॉक, मर्चेंट डि लैंग, फाफ डु प्लेसिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुइस, ओडियन स्मिथ

Advertisement

1.5 करोड़ बेस प्राइस: अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, एरॉन फिंच, क्रिस लिन, नाथन लियोन, केन रिचर्डसन, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, इयोन मॉर्गन, डेविड मलान, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, कॉलिन इंग्राम, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन

1 करोड़ बेस प्राइस: पीयूष चावला, केदार जाधव, प्रसिद्ध कृष्णा, टी. नटराजन, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, जयंत यादव, मोहम्मद नबी, जेम्स फॉकनर, मार्नस लाबुशेन, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, एंड्रयू टाई, डेन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, ओली पोप, डेवोन कॉन्वे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, एडन मार्करम, तबरेज शम्सी, वानिंदु हसारंगा, रस्सी वेन डर डुसेन, रोस्टन चेज, रिली रोसो, शेरफेन रदरफोर्ड.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement