Advertisement

IPL 2022, Lucknow Supergiants: 'बस यहीं तक था...जो था' लखनऊ टीम LOGO को लेकर ट्विटर पर मीम्स की बाढ़

लखनऊ फ्रेंचाइजी के नाम का आईपीएल में हिस्सा ले चुकी राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स से खास कनेक्शन है. पुणे सुपरजायंट्स 2016 और 2017 के आईपीएल सीजन का हिस्सा रही थी.

Lucknow Super Giants Logo Lucknow Super Giants Logo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST
  • लखनऊ फ्रेंचाइजी ने टीम लोगो जारी किया
  • इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

IPL 2022, Lucknow Supergiants: आईपीएल 2022 में आठ के बजाय दस टीमें भाग लेने जा रही हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का नाम भी इसमें शामिल है, जिसने सोमवार को अपने टीम का लोगो जारी कर दिया. लोगो चिड़िया आकार का है, जिसमें तिरंगा झंडा का कलर दिखाई दे रहा. लोगो के बीच में नीले रंग का बैट बना हुआ है और टीम का नाम भी नीले रंग में लिखा है.

Advertisement

लखनऊ फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो के जरिए इसे रिलीज किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'महानता की ओर बढ़ते हुए कदम. लखनऊ सुपर जाएंट्स अपने पंख फैलाने के लिए तैयार है. महानता की तैयारी करो.'

लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से टीम लोगो की घोषणा करने के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग इसे लेकर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

लखनऊ फ्रेंचाइजी के नाम का आईपीएल में हिस्सा ले चुकी राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स से खास कनेक्शन है. पुणे सुपरजायंट्स आईपीएल 2016 और 2017 के सीजन का हिस्सा रही थी. उस टीम का भी मालिकाना हक आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के पास था.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया है, वहीं जिमबाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं. प्री-ऑक्शन साइनिंग में लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को शामिल किया है. केएल राहुल को लखनऊ टीम का कप्तान भी बनाया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement