इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट पर 210 रन बनाए थे. सीएसके के लिए ओपनर रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 50 और शिवम दुबे ने 49 रनों की पारी खेली. वहीं मोईन अली ने 35 और रायडू ने 27 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की तरफ से तेज गेंदबाजों आवेश खान, एंड्रयू टाय और स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए. लाइव स्कोर देखें-
लखनऊ सुपर जायंट्स ने (LSG) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से हरा दिया है.लखनऊ की ओर से डिकॉक ने 61, इविन लुईस ने 55 और केएल राहुल ने 40 रनों का योगदान दिया.
6 गेंदों का खेल बचा हुआ है. लखनऊ को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत है. इविन लुईस 55 रन बनाकर खेल रहे है. मुकेश चौधरी आखिरी ओवर फेंकने आए हैं.
दो ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 34 रन चाहिए. सीएसके के लिए शिवम दुबे 19 वां ओवर फेंकने जा रहे हैं. शिवम दुबे के पिछले ओवर में 25 रन आए.
ड्वेन ब्रावो ने सीएसके को चौथी सफलता दिलाई है. दीपक हुड्डा (13 रन) का कैच रवींद्र जडेजा ने लपका.लखनऊ को 16 गेंद पर 40 रनों की आवश्यकता है. इविन लुईस 39 और आयुष बदोनी 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी का अंत हो गया है. डिकॉक को ड्वेन प्रीटोरियस ने विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया. अब 5 ओवर में लखनऊ को 67 रनों की दरकार है. इविन लुईस और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं.
लखनऊ का दूसरा विकेट गिर चुका है. मनीष पांडे को तुषार देशपांडे ने ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच आउट कराया. मनीष पांडे 5 रन बना सके. फिलहाल डिकॉक और इविन लुईस क्रीज पर हैं.
99 के स्कोर पर चेन्नई को पहली सफलता मिल गई है. केएल राहुल को ड्वेन प्रीटोरियस ने अंबति रायडू के हाथों कैच आउट कराया. अब मनीष पांडे क्रीज पर बैटिंग करने आए हैं.
10 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. इस वक्त लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 98 रन है. क्विंटन डिकॉक 51 और केएल राहुल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई को अब भी पहले विकेट की तलाश है. क्लिक करें- Who is Mukesh Choudhary IPL 2022: कौन है डेब्यू करने वाले मुकेश चौधरी? CSK के लिए थे नेट बॉलर, अब बदली किस्मत
लखनऊ सुपर जायंट्स को शानदार शुरुआत मिली है. 5 ओवरों की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 51 रन है. क्विंटन डिकॉक 28 और कप्तान केएल राहुल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
तीन ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है. कप्तान केएल राहुल 13 और क्विंटन डिकॉक 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- MS Dhoni IPL 2022: एमएस धोनी का धमाका, क्रीज पर आते ही जड़ा छक्का, छोटी पारी में ही बनाया ये रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को जीत के लिए 211 रनों का टारगेट दिया है. सीएसके के लिए रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 50 और शिवम दुबे ने 49 रनों की पारी खेली. वहीं मोईन अली ने 35 और रायडू ने 27 रनों का योगदान दिया. लखनऊ के लिए आवेश खान, एंड्रयू टाय और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए.
कप्तान जडेजा और ड्वेन प्रीटोरियस आउट हो गए हैं. दोनों को एंड्रयू टाय ने चलता किया. 19.4 ओवर्स के बाद- 204/7.
शिवम दुबे की तूफानी पारी का अंत हो गया है. उन्हें आवेश खान ने चलता किया. फिलहाल एमएस धोनी 10 और रवींद्र जडेजा 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 19 ओवर्स के बाद- 199/5
लखनऊ को चौथी सफलता मिल चुकी है. अंबति रायडू को रवि बिश्नोई ने बोल्ड कर दिया. रायडू ने 27 रनों का योगदान दिया. फिलहाल शिवम दुबे 40 और रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 17 ओवर्स के बाद- 172/4. क्लिक करें- IPL 2022: शेल्डन जैक्सन, बसिल थाम्पी... IPL में छा रहे हैं ये 'देशी' प्लेयर!
15 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 147 रन है. फिलहाल शिवम दुबे 32 और अंबति रायडू 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- Robin Uthappa IPL 2022: रॉबिन उथप्पा का विंटेज अवतार, 25 बॉल में जड़ी फिफ्टी, इस लिस्ट में हुए शामिल
चेन्नई को तीसरा झटका लग चुका है. मोईन अली को आवेश खान ने बोल्ड OUT कर दिया है. मोईन ने 22 गेंदों पर 35 रनों की तूफानी पारी खेली. फिलहाल शिवम दुबे 15 और अंबति रायडू 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चेन्नई का दूसरा विकेट गिर चुका है. रॉबिन उथप्पा को रवि बिश्नोई ने LBW आउट कर दिया.रॉ बिन उथप्पा ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए. फिलहाल मोईन अली और शिवम दुबे क्रीज पर हैं. क्लिक करें- CSK Vs LSG IPL 2022: रवि बिश्नोई का तूफानी थ्रो, लगातार दूसरे मैच में फेल हुआ CSK का ये स्टार
6 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 73 रन है. रॉबिन उथप्पा 45 और मोईन अली 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लग चुका है. रवि बिश्नोई ने ऋतुराज गायकवाड़ को रॉकेट थ्रो पर रनआउट कर दिया. ऋतुराज 1 रन बना पाए. तीन ओवर्स के बाद- 28/1. रॉबिन उथप्पा 21 और मोईन अली 0 रन पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं. लखनऊ की ओर से पहला ओवर आवेश खान ने डाला, जिसमें 14 रन आए.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे. क्लिक करें- CSK Vs LSG Playing 11 IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ CSK ने किए 3 बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, एंड्रयू टाय, दुष्मंता चामीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.