
IPL 2022, Meaga Auction: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की मेगा नीलामी में जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया था. पांच बार की चैम्पियन टीम ने इस इंग्लिश गेंदबाज को अपने पाले में करने के लिए आठ करोड़ रुपए खर्च कर डाले थे. जोफ्रा को ऑक्शन में खरीदने पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि आर्चर आगामी आईपीएल में भाग नहीं लेने वाले हैं.
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के रणनीति की की आलोचना की है. हॉग ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम डेविड में उनके बड़े पैमाने पर निवेश करने को बड़ा जोखिम करार दिया.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हॉग ने कहा, 'आर्चर पर 8 करोड़ रुपयए खर्च करना एक बड़ा जोखिम है, खासकर ईशान किशन पर 15 करोड़ खर्च करने के बाद. पिछले 18 महीनों में आर्चर के कोहनी की दो सर्जरी हुई हैं, जो एक तेज गेंदबाज की सबसे खराब चोट होती है. उनके पास रोहित, किशन, सूर्या और नंबर-4 पर डेविड के रूप में एक शानदार शीर्ष क्रम है, लेकिन एक जोखिम भी है पांचवें नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा यह बड़ा सवाल है.'
हॉग ने बताया, 'गेंदबाजी डिपार्टमेंट वह स्थान है, जहां उनका सिरदर्द शुरू होता है. उनकी गेंदबाजी में गहराई नहीं है और न ही कोई शीर्ष स्तर का स्पिनर है. उनके पास पंड्या बंधुओं की तरह फिनिशर भी नहीं हैं. यह मुंबई इंडियंस की अब तक की सबसे खराब नीलामी में से एक है.'
मुंबई इंडियंस ने में बेंगलुरू में आयोजित मेगा नीलामी के शुरुआती दिन केवल एक महत्वपूर्ण खरीदारी की थी, जब उन्होंने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में वापस खरीद लिया था. खास बात यह रही थी कि पहले दिन मुंबई इंडियंस ने केवल चार खिलाड़ियों को खरीदा था.
इसके बाद मुंबई ने रविवार को लंच ब्रेक के बाद पहला महत्वपूर्ण कदम उठाया, जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को भारी कीमत में टीम के साथ जोड़ा. मुंबई ने इसके बाद टिम डेविड, टाइमल मिल्स और डैनियल सैम्स के लिए भी अपना खजाना खोल दिया.