
शनिवार (12 फरवरी) को शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के दो दिवसीय मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों के मालिक, मेंटर और कोच बेंगलुरु में मौजूद हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान भी मौजूद हैं. मेगा ऑक्शन से शुरू होने से ठीक एक दिन पहले हुई ब्रीफिंग में दोनों मौजूद रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से उनके CEO वेंकी मैसूर के साथ एक टेबल पर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान देखे गए. ब्रीफिंग के दौरान आर्यन CEO वेंकी मैसूर के साथ कुछ बातचीत करते नजर आए. कोलकाता के फैंस ने भी ब्रीफिंग के दौरान दोनों की तस्वीरें को पोस्ट करना शुरू कर दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स इस मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर बड़ा एमाउंट इन्वेस्ट कर सकती है.
कोलकाता ने 30 नवंबर को जारी रिटेंशन लिस्ट में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. कोलकाता ने वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन किया. पिछले सीजन फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन को रिलीज कर दिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में बतौर कप्तान शामिल करना चाहती है.
कोलकाता ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर 42 करोड़ रुपए पहले ही खर्च कर दिए हैं. उनके पास पर्स में इस वक्त 48 करोड़ रुपए मौजूद हैं. ऐसे में उनकी रणनीति अय्यर, ईशान किशन के अलावा युवा भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने पर होगी. पिछले सीजन कोलकाता फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार गई थी. कोलकाता ने अभी तक 2 बार खिताब अपने नाम किया है.