Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: IPL से कितना कमाते हैं प्लेयर, मैच ना खेलने पर क्या कटती है फीस? जानें

इंडियन प्रीमियर लीग एक बार फिर शुरू होने वाला है. खिलाड़ियों के लिए 12, 13 फरवरी को बोली लगाई जाएगी. बेंगलुरु में होने वाला ऑक्शन इस बार मेगा बजट रहने वाला है.

IPL 2022 Mega Auction (File) IPL 2022 Mega Auction (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को
  • मेगा ऑक्शन से करोड़ों की कमाई करते हैं खिलाड़ी

IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ऑक्शन नज़दीक है. इस बार मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों की बोली लगनी है और दस टीमें इनको खरीदने के लिए तैयार हैं. मेगा ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और बेस प्राइस भी सामने आ गए हैं. हर बार देखने को मिलता है कि खिलाड़ी ऑक्शन के बाद मालामाल होते हैं. 

लेकिन ऑक्शन में होने वाली कमाई कैसे खिलाड़ियों को मिलती है, इसका भी अपना एक गणित है. आईपीएल ऑक्शन से होने वाली कमाई का कितना हिस्सा खिलाड़ियों की जेब में आता है और उससे अलग क्या कमाई होती है. इसको समझिए...

•    आईपीएल ऑक्शन में हर खिलाड़ी का एक बेस प्राइस होता है, जिसे वह खुद रजिस्टर करवाता है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख, 30 लाख, 50 लाख, 1 करोड़, 1.5 करोड़ और 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी हैं. 

•    किसी भी खिलाड़ी की बोली जब लगती है, तो वह बेस प्राइस से शुरू होती है और फिर टीमों के बीच रेस लगती है. जिसकी सबसे महंगी बोली, खिलाड़ी उसी की टीम में चला जाता है. आईपीएल ऑक्शन का कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का होता है, किसी अन्य परिस्थिति में ये एक साल का भी हो सकता है.

Advertisement

क्लिक करें: महीनों पहले शुरू होती है तैयारी, जानें टीमें कैसे तय करती हैं किस प्लेयर को खरीदें!

•    कोई भी खिलाड़ी जितने रुपये में बिकता है, वह उसके एक सीजन की फीस होती है. यानी अगर 20 लाख के बेस प्राइस वाले किसी खिलाड़ी को कोई टीम 1 करोड़ रुपये में खरीदती है. तो वह उसकी सालाना फीस होगी. यानी अगर वह तीन सीजन एक ही टीम की ओर से खेलता है, तो उसकी कमाई 3 करोड़ रुपये हुई.

•    खिलाड़ियों को टीमें पैसा किस तरह देती हैं, ये पूरी तरह उनपर निर्भर करता है. आईपीएल की कुछ टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आधी रकम और खत्म होने के बाद आधी रकम देती है. कुछ टीमें पूरी रकम सीजन खत्म होने या शुरू होने से पहले भी देती हैं. 

•    अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चोटिल हो जाता है, तब भी टीमों को उससे कॉन्ट्रैक्ट की आधी फीस मिलती है. अगर टूर्नामेंट के दौरान किसी खिलाड़ी को चोट लगती है और वह बाहर हो जाता है, तब भी वह आधी सैलरी का हकदार होता है.

•    आपको बता दें कि अगर किसी खिलाड़ी को कोई टीम खरीदती है और उसे पूरे टूर्नामेंट में मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है, तब भी उसे उसके कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पूरी फीस मिलती है. क्योंकि वह टीम के साथ उपलब्ध रहता है. 

इंडियन प्रीमियर लीग के 14 सीजन अभी तक हो चुके हैं और अभी तक सैकड़ों देशी और विदेशी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. ऐसे में कई खिलाड़ी करोड़ों रुपये इस टूर्नामेंट से कमा चुके हैं. आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से देखें तो एमएस धोनी की अभी तक सबसे ज्यादा कमाई हुई है. 

Advertisement

 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement