Advertisement

IPL 2022, Mega Auction, R Ashwin: 'अब बटलर के साथ मांकड़ करेंगे अश्विन...', राजस्थान में गए तो सहवाग ने लिए मजे

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. अश्विन को रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदा है. अश्विन इससे पहले दिल्ली के लिए खेलते थे.

R Ashwin (Getty) R Ashwin (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • राजस्थान के लिए खेलेंगे अश्विन
  • वीरू ने लिए अश्विन के मजे
  • मांकड़ की दिलाई याद

आईपीएल मेगा ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा  है. अश्विन की यह चौथी IPL टीम होगी, इसके पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. अश्विन के राजस्थान टीम में जाते ही पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर में मजे लेने शुरू कर दिए. दरअसल, अब अश्विन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते नजर आएंगे. 

Advertisement

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मांकड़ एपिसोड को याद करते हुए ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'हाहा! अश्विन राजस्थान टीम में गए, अब उन्हें बटलर के साथ मांकड़ विकेट प्लान करते देख मुझे अच्छा लगेगा.' दरअसर 2019 के IPL सीजन में रविचंद्रन अश्विन पंजाब के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ बेहतरी पारी खेल रहे बटलर को मांकड़ आउट कर मैच पूरी तरह से पलट दिया था, जिसके बाद अश्विन के इस व्यवहार की काफी आलोचना भी हुई थी. 

भारतीय टीम क पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सहवाग ने इसी वाकये को याद करते हुए यह ट्वीट किया. रविचंद्रन अश्विन को अपने पिछले एमाउंट से 34% घाटा हुआ है. अश्विन दिल्ली के साथ 7.60 करोड़ रुपए में जुड़े थे, राजस्थान ने उन्हें 5 करोड़ रुपए में खरीदा है. अश्विन को सीधे तौर पर 2.60 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. राजस्थान ने अश्विन के साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी अपनी टीम में शामिल किया है. बोल्ट को राजस्थान ने 150% फायदे के साथ 8 करोड़ रुपए में खरीदा. 

Advertisement

राजस्थान ने इसके पहले संजू सैमसन (14 करोड़ रुपए), जोस बटलर (10 करोड़ रुपए) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपए) में रिटेन किया था. राजस्थान ने संजू सैमसन को ही अगले सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement