Advertisement

IPL 2022, Mega Auction, Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को KKR ने 12.25 करोड़ में खरीदा, कई टीमों में जंग, हुआ बंपर फायदा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को दिल्ली, RCB समेत सभी टीमों से मुकाबला करते हुए 12.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. कोलकाता अय्यर को कप्तान भी नियुक्त कर सकता है.

aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • कोलकाता के लिए खेलेंगे श्रेयस अय्यर
  • कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपए में अय्यर को खरीदा

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में अपने साथ शामिल किया है. श्रेयस अय्यर को पिछली बार 75% का फायदा हुआ है. पिछली बार अय्यर को दिल्ली ने 7 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. श्रेयस अय्यर ने उम्मीद के मुताबिक एक बड़ी रकम अपने नाम की. अय्यर के लिए बिडिंग की शुरुआत RCB ने की थी, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उनके साथ टक्कर ली लेकिन अंत में कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपए में अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया. 

Advertisement

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 
 

पिछले सीजन में दिल्ली के लिए खेलने वाले श्रेयस अय्यर को 5.25 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. श्रेयस अय्यर को लेकर माना जा रहा था कि वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, अभी तक मार्की खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर ही सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली, गुजरात, लखनऊ समेत कई टीमों ने अय्यर को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की. कोलकाता श्रेयस अय्यर को अगले सत्र के लिए अपना कप्तान नियुक्त कर सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके अय्यर ने इस लीग में अभी तक 87 मुकाबले खेले हैं, श्रेयस अय्यर ने 2375 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के लिए 41 मुकाबलों में कप्तानी भी की है, इन मुकाबलों में से 21 में दिल्ली को जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा है. अय्यर को कई टीमें अपने पोटेंशियल कप्तान के रूप में देख रही थी. RCB ने श्रेयस अय्यर का नाम एनाउंस होते ही बिडिंग शुरु कर दी थी, लेकिन अंत में वह कोलकाता से पिछड़ गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement