Advertisement

IPL 2022 Mega Auction: बोली के लिए प्लेयर्स तैयार, जानें टीमों के पास कितनी जगह, क्या है Budget?

इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस बार दस टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं, किस टीम के पास कितना पैसा है और वह कितने खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है. समझिए...

IPL 2022 Mega Auction IPL 2022 Mega Auction
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • IPL मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट आई
  • 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है मेगा ऑक्शन

IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन के लिए होने वाला मेगा ऑक्शन अब बेहद करीब है. मंगलवार को सभी खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है, जिनमें कुल 590 खिलाड़ियों का नाम शामिल है. कई ऐसे प्लेयर्स हैं जिनपर पैसों की बंपर बरसात हो सकती है. 

मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने कुछ खास खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था, ऐसे में अब सभी टीमों के पास चिन्हित खिलाड़ियों को खरीदने की जगह होगी. साथ ही हर टीम का अपना एक निश्चित बजट भी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: फिर सजेगा क्रिकेटर्स का मेला, धवन-अश्विन समेत 590 का नाम ऑक्शन लिस्ट में

बता दें कि मेगा ऑक्शन के लिए हर टीम के पास 90 करोड़ रुपये तक बजट है, इनमें से कई टीमों ने रिटेंशन में पैसा खर्च कर लिया है. आईपीएल की सभी दस टीमों के पर्स में कितना पैसा बचा है और कौन-सी टीम कितने खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जानिए...

चेन्नई सुपर किंग्स: 
बजट: 48 करोड़
खिलाड़ियों की जगह: 21
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 7

दिल्ली कैपिटल्स
बजट: 47.5 करोड़
खिलाड़ियों की जगह: 21
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 7

कोलकाता नाइट राइडर्स
बजट: 48 करोड़
खिलाड़ियों की जगह: 21
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 6

लखनऊ सुपर जायंट्स
बजट: 59 करोड़
खिलाड़ियों की जगह: 22
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 7

मुंबई इंडियंस
बजट: 48 करोड़
खिलाड़ियों की जगह: 21
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 7

Advertisement

पंजाब किंग्स
बजट: 72 करोड़
खिलाड़ियों की जगह: 23
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 8

राजस्थान रॉयल्स
बजट: 62 करोड़
खिलाड़ियों की जगह: 22
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 7

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 
बजट: 57 करोड़
खिलाड़ियों की जगह: 22
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 7

सनराइजर्स हैदराबाद 
बजट: 68 करोड़
खिलाड़ियों की जगह: 22
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 7

अहमदाबाद
बजट: 52 करोड़
खिलाड़ियों की जगह: 22
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 7

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन 12, 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. इस बार कुल 590 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है. रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन समेत ऐसे कई बड़े नाम हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement