Advertisement

IPL नीलामी कब होगी? सभी टीमों को 15 नवंबर तक देनी होगी खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजीज को खिलाड़ी रिटेन करने होंगे. सभी टीमों को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक सौंपनी होगी. बता दें कि हर एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही रख सकती है. हर एक टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 8 से ज्यादा नहीं होना चाहिए...

IPL Trophy (@BCCI) IPL Trophy (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

IPL 2023 Auction: इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दौर चल रहा है. टूर्नामेंट के लिए भारत समेत सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. मगर इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. साथ ही यह भी पता चला है कि आईपीएल 2023 सीजन के लिए मिनी नीलामी कब हो सकती है.

दरअसल, बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजीज के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर घोषित कर दी है. इस तारीख तक सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जमा करनी होगी. 

Advertisement

ऑक्शन दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने की उम्मीद

आईपीएल 2023 सीजन मार्च-अप्रैल में हो सकता है. इसके लिए मिनी नीलामी भी की जानी बाकी है. नीलामी की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, यह मिनी ऑक्शन दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने की पूरी उम्मीद है.

बता दें कि पिछले साल मेगा ऑक्शन किया गया था, जिसमें दो नई टीमें शामिल हुई थीं. तब नियम के मुताबिक हर एक टीम को 4 से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति नहीं दी. मगर इस बार ऐसी कोई लिमिट नहीं है. साथ ही इस बार खर्च करने के लिए पिछली बार नीलामी में जिस टीम के पास पर्स में जितनी रकम बची थी वह और बाकी 5 करोड़ रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे.

इस बार प्लेयर्स को रिटेन करने संबंधी नियम

Advertisement

एक टीम कितने भी प्लेयर्स रिटेन कर सकती है, इसकी कोई लिमिट नहीं है.
हर टीम पिछली नीलामी में बची हुई राशि और एक्स्ट्रा 5 करोड़ ही खर्च कर सकेगी
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक सौंपनी होगी
हर एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही रख सकती है
हर एक टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 8 से ज्यादा नहीं होना चाहिए

इन टीमों के पास विदेशी प्लेयर खरीदने का मौका

पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद तक तीन टीमें पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसी थीं, जिनके पास 7-7 विदेशी खिलाड़ी ही थे. यानी ये टीमें अब भी एक विदेशी प्लेयर खरीद सकती हैं. बता दें कि पिछले साल मेगा ऑक्शन में 6 टीमों ने चोट के कारण कुछ प्लेयर्स को रिप्लेस किया था. वह इनमें से किसी एक को या दोनों को रिटेन करने का मौका रहेगा.

पिछले साल की नीलामी के बाद किस टीम के पास बचे कितने रुपये

पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 3.45 करोड़ रुपये बचे
चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के पास 2.95 करोड़ बचे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास पर्स में 1.55 करोड़ बचे थे
राजस्थान रॉयल्स के पर्स में पिछली बार 95 लाख रुपये बचे थे
कोलकाता नाइट राइडर्स 45 लाख लेकर इस बार नीलामी में आएगा
डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख रुपये बचे हैं
मुंबई इंडियंस टीम 10 लाख रुपये लेकर ऑक्शन में उतरेगी
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के पास भी 10-10 लाख रुपये बचे
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी पूरी राशि का इस्तेमाल किया

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement