Advertisement

Indian Premier League: आईपीएल के अगले सीजन को लेकर बीसीसीआई का स्पेशल प्लान, इस्तांबुल में हो सकता है ऑक्शन

आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन का आयोजन इस्तांबुल में किया जा सकता है. तुर्की की राजधानी उन पांच संभावित स्थलों में शामिल हैं जहां पर आईपीएल की नीलामी आयोजित हो सकती है. खबरों के मुताबिक सभी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की सूची सौंपने को कहा गया है जिन्हें वे रिटेन रखेंगी. 

IPL Champion Gujarat Titans IPL Champion Gujarat Titans
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन को लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. खबरों के मुताबिक आईपीएल 2023 से पहले की मिनी नीलामी इस्तांबुल में भी आयोजित की जाती है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार इस्तांबुल उन पांच संभावित स्थलों में शामिल हैं जहां पर आईपीएल की नीलामी आयोजित हो सकती है. 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन हम इस्तांबुल पर विचार कर रहे हैं. कोविड महामारी शुरू होने के बाद से हम टीम और उनके अधिकारियों से सामान्य माहौल में नहीं मिले हैं और इस तरह हम ऐसा कर सकते हैं. अंतिम फैसला हालांकि सभी हितधारकों से बातचीत के बाद किया जाएगा.'

Advertisement

ये शहर भी नीलामी के दावेदारों में शामिल

तुर्की की राजधानी के अलावा बेंगलुरु, नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद भी दावेदारों में शामिल हैं. आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला हालांकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में किया जाएगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसि नए अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल की अध्यक्षता में जल्द ही पहली बार बैठक करेगी. पिछले साल के विपरीत इस साल छोटी नीलामी होनी है. रिपोर्ट के मुताबिक सभी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की सूची सौंपने को कहा गया है जिन्हें वे रिटेन रखेंगी.

इस्तांबुल को लेकर फिलहाल एक राय नहीं

बीसीसीआई की ओर से एक मौके पर सिंगापुर में वर्कशॉप का आयोजन किया गई था, जबकि एक बार लंदन में भी आईपीएल नीलामी के आयोजन को लेकर चर्चाएं हुई थीं. इस्तांबुल अभी भी सभी हितधारकों की एकमत सर्वसम्मत पसंद नहीं है, लेकिन जब महत्वपूर्ण आईपीएल निर्णयों की बात आती है तो यह हमेशा बीसीसीआई द्वारा लिया जाता है.

Advertisement

रिकॉर्डतोड़ मीडिया मीडिया की बिक्री के चलते आईपीएल का केंद्रीय राजस्व तीन गुना हो चुका है जिसके चलते बीसीसीआई यदि ऑक्शन को इस्तांबुल में कराए तो कोई आश्चर्य नहीं होनी चाहिए. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए मिनी नीलामी के केवल एक ही दिन में समाप्त होने की संभावना है.

सैलरी पर्स में भी हो सकती है बढ़ोतरी

साथ ही अगले साल के लिए सैलरी पर्स को भी बढ़ाकर 90 करोड़ से 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है. फिर आईपीएल 2024 में यह 100 करोड़ रुपये तक जा सकता है. हालांकि, ट्रेड-इन के आधार पर फ्रेंचाइजी के लिए वेतन पर्स बढ़ या घट भी सकता है. आईपीएल 2023 की बात करें तो यह मार्च के अंतिम सप्ताह में 22 या 23 तारीख के आसपास शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि नीलामी के दौरान अंतिम निर्णय की उम्मीद है जब आईपीएल संचालन परिषद की बैठक होगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement