
IPL 2023 Auction Jofra Archer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की नीलामी से ठीक पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. टीम के स्टार प्लेयर जोफ्रा आर्चर ने अपनी नेशनल टीम यानी इंग्लैंड के स्क्वॉड में वापसी कर ली है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है.
27 साल के जोफ्रा आर्चर ने दो साल बाद अपनी इंग्लैंड टीम में वापसी की है. उन्होंने आखिरी मैच 20 मार्च 2021 को भारत के खिलाफ खेला था. यह टी20 मैच था, जो अहमदाबाद में खेला गया था. इसके बाद आर्चर ने घरेलू काउंटी क्रिकेट भी खेली थी. मगर इसी दौरान वह चोटिल भी हो गए थे.
मुंबई टीम ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था
चोट के कारण ही आर्चर इंग्लैंड टीम से बाहर ही चल रहे थे. इसी दौरान ही आईपीएल 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था. जिसमें मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर पर बड़ा दाव लगाया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने 8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आर्चर को खरीदा था. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने 2018 की नीलामी में आर्चर को 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था.
पिछला आईपीएल नहीं खेल सके थे
आर्चर को 2021 में ही दाईं कोहनी में चोट लगी थी. इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी. माना जा रहा था कि आर्चर 2022 सीजन खेलने के लिए फिट हो रहे थे. मगर इसी दौरान पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण उनकी वापसी नहीं हो सकी थी. यानी आर्चर पिछला सीजन नहीं खेल सके थे. आर्चर की वापसी से मुंबई फ्रेंचाइजी भी बेहद खुश है और उसने खुशी का इजहार एक ट्वीट करते हुए किया है.
अब जोफ्रा आर्चर पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने पिछले महीने ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड की लायंस टीम जॉइन की थी. इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने अबुधाबी में एक प्रैक्टिस मैच भी खेला था. यह मैच इंग्लैंड की सीनियर टीम के खिलाफ ही हुआ था, जिसमें आर्चर ने 9 ओवर गेंदबाजी की थी. हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिल सका था.
आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर 2019 वनडे वर्ल्ड कप में चैम्पियन इंग्लैंड के लिए मैच विनर साबित हुए थे. आर्चर ने इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए 11 मैचों में सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए थे. उन्होंने अब तक इंग्लैंड टीम के लिए 12 टी20 मैच खेले, जिसमें कुल 14 विकेट लिए हैं.
जोफ्रा आर्चर का आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड है, इसलिए उनपर मुंबई इंडियंस ने दांव लगाया गया था. आर्चर ने अबतक 35 आईपीएल मैचों में 46 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट महज 7.13 और एवरेज 21.32 का रहा है. आर्चर ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 195 रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉप्ले, डेविड विली और क्रिस वोक्स.