Advertisement

IPL Auction Rehan Ahmed: IPL में नहीं बिका पाकिस्तान में धमाल मचाने वाला इंग्लैंड का स्टार क्रिकेटर

IPL 2023 के लिए कोच्चि में मिनी ऑक्शन हुआ, जिसमें इंग्लैंड के 18 वर्षीय लेग स्पिनर रेहान अहमद को किसी ने नहीं खरीदा. लेग स्पिनर रेहान ने हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया था. नीलामी में उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था...

इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद. (Getty) इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद. (Getty)
aajtak.in
  • कोच्चि,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

IPL Auction Rehan Ahmed: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का क्रिकेट जगत में डंका बजता है. हर एक देश के खिलाड़ी क्रिकेट की सबसे बड़ी और अमीर लीग में खेलने के लिए तरसते हैं. इस लीग में खेलने का सपना लिए इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद भी आए. उनका नाम मिनी ऑक्शन में शामिल था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार ही नहीं मिला.

Advertisement

रेहान अहमद ने अब तक इंग्लैंड के लिए एक ही टेस्ट मैच खेला है. लेग स्पिनर रेहान ने इसी महीने 17 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट से डेब्यू किया था. साथ ही उसने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे. इसी के साथ रेहान ने डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.

रेहान का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था

इंग्लैंड के इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. उन्हें शॉर्टलिस्ट भी किया गया था. रेहान की बेस प्राइस 40 लाख रुपये थी. मगर नीलामी से ठीक एक दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि रेहान ने नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है. इसका कारण उनका टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना बताया गया था. वो अपने काउंटी क्लब को टाइम देना चाहते हैं. 

Advertisement

मगर आईपीएल ऑक्शन के दौरान रेहान का नाम आया, मगर उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. रेहान अहमद इस समय काउंटी क्रिकेट में लीसेस्टरशायर टीम के लिए खेलते हैं. दिग्गजों को उम्मीद थी कि रेहान पर करोड़ों रुपये की बोली लग सकती है. इनमें एक इंग्लैंड टीम के मौजूदा कोच ब्रैंडन मैक्कुलम भी शामिल हैं. मगर रेहान अनसोल्ड ही रहे.

'रेहान को अभी आईपीएल में खेलना चाहिए'

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व स्टार प्लेयर ब्रैंडन मैक्कुलम का मानना था कि रेहान को अभी आईपीएल में खेलना चाहिए. बाकी खिलाड़ियों के साथ खेलने से उसे एक अलग ही प्रकार का अनुभव मिलेगा, जो उसके काम आएगा. 18 साल की उम्र में रेहान पूरी तरह से इंटरनेशनल प्लेयर बन गया है.

नीलामी के लिए 405 खिलाड़ी हुए थे शॉर्ट लिस्ट

बता दें कि आईपीएल नीलामी के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था, जिसमें 273 प्लेयर्स भारतीय, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी रहे. इन 132 में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देश से थे. इन खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर रहे. जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 रही.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement