
आईपीएल 2023 की नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन का जलवा देखने को मिला. सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके साथ ही सैम कुरेन अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. सैम कुरेन ने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन से पहले 17 करोड़ रुपये में ड्राफ्ट किया था.
24 साल के सैम कुरेन तो महंगी कीमत में बिक गए लेकिन उनके बड़े भाई टॉम कुरेन की किस्मत सही नहीं रही. टॉम को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रहे. टॉम कुरेन का बेस प्राइस महज 75 लाख रुपये था ऐसे में उनका अनसोल्ड रहना चौंकाने वाला रहा. देखा जाए तो सैम कुरेन की फैमिली का क्रिकेट से गहरा नाता रहा है.
क्लिक करें- ऑक्शन में कौन बिका, कौन नहीं? एक जगह पढ़ें सोल्ड-अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट
पिता भी रह चुके इंटरनेशनल क्रिकेटर
सैम कुरेन के पिता केविन मैल्कम कुरेन 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे टीम का पार्ट रह चुके हैं. 1983 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चैम्पियन रही थी. केविन मैल्कम कुरेन ने जिम्बाब्वे के लिए 11 वनडे मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 287 रन बनाने के अलावा नौ विकेट चटकाए. क्रिकेटिंग करियर की समाप्ति के बाद केविन मैल्कम कुरेन इंग्लैंड आ गए. इंग्लैंड के नॉर्थम्पटन में ही 3 जून 1998 को सैम कुरेन का जन्म हुआ. केविन कुरेन जाने-माने क्रिकेट कोच हैं और वह नामीबिया, जिम्बाब्वे जैसी टीमों को कोचिंग दे चुके हैं.
दादा ने भी खेला थी फर्स्ट क्लास क्रिकेट
सैम कुरेन के बड़े भाई का नाम टॉम कुरेन है जो ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. 28 साल के टॉम कुरेन इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट, 28 वनडे और 30 टी20 मैच खेल चुके हैं. सैम कुरेन के एक और बड़े भाई बेन कुरेन भी क्रिकेटर हैं. 26 साल के बेन फिलहाल काउंटी क्रिकेट में नॉर्थेम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व करते हैं. बेन ने अबतक 29 फर्स्ट क्लास, 19 लिस्ट-ए और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं. सैम कुरेन के दादा केविन पैट्रिक कुरेन ने रोडेशिया (जिम्बाब्वे का पुराना नाम) के लिए सात फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले थे. केविन पैट्रिक कुरेन का साल 2017 में निधन हो गया था.
सैम कुरेन की फैमिली:
सैम कुरेन (खुद): इंटरनेशनल क्रिकेटर
टॉम कुरेन (भाई): इंटरनेशनल क्रिकेटर
बेन कुरेन (भाई): फर्स्ट क्लास क्रिकेटर
केविन मैल्कम कुरेन (पिता): पूर्व क्रिकेटर
केविन पैट्रिक कुरेन (दादा): फर्स्ट क्लास क्रिकेटर
सैम ने खेले हैं 32 आईपीएल मैच
सैम कुरेन ने ओवरऑल 145 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 1731 रन के अलावा 149 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल में सैम कुरेन ने 32 मुकाबलों में उन्होंने लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाने के साथ ही 32 विकेट भी चटकाए हैं. सैम कुरेन इंग्लैंड के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 35 टी20 मैच खेल चुके हैं.