Advertisement

IPL auction 2023: मिस्टर IPL सुरेश रैना को पूरा भरोसा... ऑक्शन में सभी को चौंका सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

IPL 2023 के लिए शुक्रवार को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होना, जिसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इससे पहले ही मिस्टर IPL के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने तीन खिलाड़ियों के नाम शेयर किए हैं, जो इस बार नीलामी में सभी को चौंका सकते हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (@BCCI) पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (@BCCI)
aajtak.in
  • कोच्चि,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

IPL auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए कल (23 दिसंबर) कोच्चि में मिनी ऑक्शन होनी है. इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें से कौन सा खिलाड़ी चौंका सकता है और किस पर टीमें सबसे ज्यादा पैसा लुटाएंगी? इस तरह के सवालों के बस कयास ही लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

कई दिग्गजों और फैन्स ने अपने-अपने अनुमान शेयर किए हैं. इसी कड़ी में मिस्टर IPL के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने तीन खिलाड़ियों के नाम शेयर किए हैं, जो इस बार नीलामी में सभी को चौंका सकते हैं.

रैना ने इन तीन खिलाड़ियों को बताया खास

सुरेश रैना के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मुज्तबा यूसुफ, सौराष्ट्र टीम के स्टार बल्लेबाज समर्थ व्यास और अफगानिस्तान टीम के युवा स्पिनर अल्लाह मोहम्मद सभी को चौंका सकते हैं. 15 साल के अल्लाह मोहम्मद इस बार नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं.

मुज्तबा ने घरेलू क्रिकेट में एक बार रैना को भी आउट किया है. जबकि समर्थ ने इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 22 छक्के जमाए थे. साथ ही समर्थ ने विजय हजारे ट्रॉफी में डबल सेंचुरी भी लगाई है.

Advertisement

अल्लाह मोहम्मद शानदार ऑफ स्पिनर

मिस्टर आईपीएल रैना ने कहा, 'मैंने मुज्तबा के साथ सैयद मुश्ताक अली में क्रिकेट खेली है. बतौर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज उनके पास अच्छा एक्शन और स्विंग पर कंट्रोल भी है. दूसरे समर्थ व्यास हैं, जिन्होंने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए 150 से भी ज्यादा के स्ट्राइक से रन बनाए हैं. वह सैयद मुश्ताक अली में टॉप-5 रन स्कोरर में भी शामिल रहे हैं. उन्होंने अभी विजय हजारे ट्रॉफी भी जीती है.'

अल्लाह मोहम्मद.

सुरेश रैना ने आगे कहा, 'भविष्य में ये बेहतरीन साबित हो सकते हैं. मगर अल्लाह मोहम्मद भी देखने लायक हैं. 6 फीट 2 इंच लंबे और 15 साल के अल्लाह मोहम्मद शानदार ऑफ स्पिनर हैं. अफगानिस्तान से काफी सारा टेलेंट निकलकर आ रहा है.'

कौन हैं अफगानी अल्लाह मोहम्मद?

15 साल के अल्लाह मोहम्मद का जन्म 15 जुलाई 2007 को अफगानिस्तान में हुआ था. अफगानिस्तान के जुरमत इलाके से आने वाले अल्लाह मोहम्मद ने बतौर तेज गेंदबाज अपना करियर शुरू किया था, लेकिन अब वह स्पिनर बन गए हैं. वह इस साल आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. अल्लाह मोहम्मद ने बिग बैश लीग में भी अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था.

405 खिलाड़ियों में से 273 प्लेयर्स भारतीय

Advertisement

बता दें कि इस बार नीलामी में शामिल होने वाले कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 प्लेयर्स भारतीय हैं, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं, जिन पर फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी. इन 132 में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देश से हैं. इन खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर हैं. जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है.

इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने 369 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया था. मगर 36 एडिशनल प्लेयर्स को भी शामिल करने की मांग की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement