Advertisement

IPL 2023 Schedule: नए वेन्यू, 2 ग्रुप और 18 डबल हेडर, IPL 2023 में क्या होगा खास, पढ़ें शेड्यूल की बड़ी बातें

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है और फैन्स ने इस सीजन के लिए कमर कस ली है. इस बार नए वेन्यू आईपीएल में शामिल किए गए हैं, जबकि टीमें वापस अपने होम स्टेडियम में पहुंच रही हैं. शेड्यूल में क्या खास है, जानिए...

IPL 2023 का शेड्यूल जारी IPL 2023 का शेड्यूल जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. 31 मार्च से आईपीएल का यह सीजन शुरू हो रहा है जो 28 मई तक चलेगा. इस बार अहमदाबाद में ही आईपीएल का पहला और आखिरी मैच खेला जाना है. कोरोना काल के बाद यह पहली बार होगा जब पूरे देश में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे और स्टेडियम फैन्स से खचाखच भरे होंगे. 

आईपीएल 2023 के शेड्यूल में इस बार कई बातें नई हैं, कुछ वेन्यू को जोड़ा गया है. जबकि टीमों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं, जो 52 दिनों तक चलेंगे. इसके बाद क्वालिफायर का नंबर आएगा और 28 मई को आईपीएल 2023 का चैम्पियन मिलेगा.

आईपीएल 2023 के शेड्यूल की बड़ी बातें जानें...
•    आईपीएल 2023 में टीमें एक बार फिर होम और अवे गेम के हिसाब से खेलेंगी. आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई के आसपास ही खत्म हो गया था, लेकिन इस बार टीमें 7 मैच अपने घर, 7 मैच विरोधी टीम के घर खेलेंगी.

•    आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मैच होंगे, जो 52 दिन तक चलेंगे. आईपीएल के लीग मैच 12 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे. इस बार नॉर्थ-ईस्ट की भी एंट्री आईपीएल में हुई है. 

Advertisement

क्लिक करें: आईपीएल 2023 में 31 मार्च से मचेगा धमाल, पहले मैच में भिड़ेंगी चेन्नई-गुजरात, जारी हुआ पूरा शेड्यूल

•    आईपीएल 2023 16वां सीजन है, इसकी शुरुआत 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

•    आईपीएल 2023 में कुल 18 डबल हेडर मैच खेले जाने हैं, पहला डबल हेडर 1 अप्रैल को खेला जाएगा. इस दिन पंजाब किंग्स-कोलकाता नाइट राइडर्स मोहाली में, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ में आमने-सामने होंगी.

•    आईपीएल 2023 में दोपहर के मैच 3.30 बजे, शाम के मैच 7.30 बजे शुरू होंगे. 

•    राजस्थान रॉयल्स इस बार अपने शुरुआती दो होम मैच गुवाहाटी में खेलेगी, साथ ही पंजाब किंग्स अपने आखिरी दो होम मैच धर्मशाला में खेलेगी. आईपीएल में इस बार इन दो नए वेन्यू की एंट्री हुई है. 

Advertisement

•    आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. क्वालिफायर्स का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. 

•    आईपीएल 2023 के मुकाबले कुल 12 स्थानों पर खेले जाएंगे. इस बार गुवाहाटी, धर्मशाला को भी आईपीएल मैच आयोजित करने का मौका मिल रहा है. इस बार अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियम पर मुकाबले खेले जाएंगे.

आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल देखने के लिए क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement