
विराट कोहली एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने वाले हैं. कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते दिखेंगे. 35 वर्षीय कोहली ने लगभग दो महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है. कोहली पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी.
कोहली को लेकर डिविलियर्स ने दिया ये बयान
अब विराट कोहली के आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर आरसीबी के फैन्स में उत्साह का माहौल है. साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को भी कोहली पर काफी भरोसा है. डिविलियर्स को उम्मीद है कि कोहली शुक्रवार (22 मार्च) से शुरू होने वाले आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'विराट कोहली लीजेंड हैं, 7000 से अधिक रन, 200 आईपीएल मैच, यह वास्तव में अविश्वसनीय है. वह विराट वापसी करेंगे, हमें उनकी बहुत कमी खली. हम आगामी सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने के लिए बेताब हैं.' डिविलियर्स ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की, जो राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम का हिस्सा हैं.
40 साल के डिविलियर्स कहते हैं, 'यशस्वी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें देखने के लिए मैं बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर सकता. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में दिखाया कि वह क्या करने में सक्षम हैं. अब टी20 क्रिकेट में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलने वाला है. उस टेस्ट सीरीज से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला. मैं इस खिलाड़ी से आईपीएल में आतिशबाजी की उम्मीद कर रहा हूं. मैं यशस्वी से 500 से अधिक रनों की उम्मीद कर रहा हूं, शायद 600 से भी अधिक.'
पहले भी की थी कोहली को लेकर भविष्यवाणी
एबी डिविलियर्स ने कुछ दिनों पहले विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी की थी कि वो पिता बनने वाले हैं, इसलिए उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया. हालांकि बाद में डिविलियर्स अपने बयान से पलट गए थे. मगर डिविलियर्स की यह बात आगे चलकर सही साबित हुई थी, जब विराट ने खुद ही 15 जनवरी को अपने बेटे अकाय कोहली के बारे में जानकारी सार्वजनिक की थी. कोहली ने आईपीएल में अभी तक 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 50 अर्धशतक शामिल रहे.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. आईपीएल में दिल्ली का साथ छूटने के बाद डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में शामिल हुए थे. आरसीबी से जुड़ने के बाद डिविलियर्स ने कोहली के साथ मिलकर कई मैच विनिंग इनिंग्स खेलीं. डिविलियर्स ने नवंबर 2021 में क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.
डिविलियर्स का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड
एबी डिविलियर्स को मौजूदा दौर के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है. डिविलिर्स ने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 रन है.
एबी डिविलियर्स ने 228 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 26.12 का रहा है. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम पर 10 अर्धशतक दर्ज हैं.