
IPL 2024 Auction Uncapped Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन आज (19 दिसंबर) दुबई में होने वाली है. इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. इस लिस्ट में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं. साथ ही इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं.
लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. मगर इसी लिस्ट में कई ऐसे भारतीय अनकैप्ड प्लेयर भी हैं, जो एक बड़े मौके का इंतजार कर रहे हैं. अनकैप्ड प्लेयर उन्हें कहते हैं, जो अपनी नेशनल टीम के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो. आइए जानते हैं टॉप-5 अनकैप्ड भारतीयों के बारे में जिनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए है और उन पर हो सकती है पैसों की बारिश...
कुशाग्र पर दाव लगा सकती हैं दिल्ली-कोलकाता
IPL मिनी ऑक्शन में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र पर भी सभी टीमों की नजरें रहने वाली हैं. कुशाग्र ने हाल ही के विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में 37 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर महाराष्ट्र के खिलाफ हारा हुआ मुकाबला अपनी टीम को जिताया था.
मैच में एक समय झारखंड की टीम को 12.1 ओवरों में 104 रनों की ज़रूरत थी, तब नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए कुशाग्र ने यह मैच विनिंग पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े थे. वैसे इस आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत भी है. ऐसे में वो कुशाग्र पर दाव लगा सकते हैं.
बेस्ट फिनिशर हो सकते हैं शुभम दुबे
घरेलू क्रिकेट में बतौर फिनिशर अपनी छाप छोड़ रहे विदर्भ के बाएं हाथ के निचले क्रम के बल्लेबाज शुभम दुबे पर भी सभी टीमों की नजरें रहने वाली हैं. शुभम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बतौर फिनिशर IPL स्काउट्स को प्रभावित किया है.
बतौर इम्पैक्ट प्लेयर शुभमन ने बंगाल के खिलाफ एक मैच में 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 गेंदों पर नाबाद 58 रन जड़े थे. इस पारी में शुभम ने 3 चौके और 6 छक्के जमाए थे. उन्होंने इस साल 7 टी20 पारियों में 187 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं.
अर्शीन पर दाव लगा सकती है पंजाब टीम
महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज अर्शीन कुलकर्णी बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही तेज गेंदबाजी भी करते हैं. फिलहाल वो भारतीय टीम के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल रहे हैं और अगले साल के शुरूआत में वो अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे. यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में होगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, पंजाब किंग्स (PBKS) बड़ा दाव लगाकर अर्शीन को खरीद सकती है.
बेहतरीन ऑलराउंडर हैं मुशीर खान
स्टार स्पिन ऑलराउंडर मुशीर खान पर भी सभी टीमों की नजरें रहने वाली हैं. मुशीर अभी साउथ अफ्रीका में अगले साल के शुरूआत में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेली है. पिछले साल कूच बेहार ट्रॉफी में मुशीर ने 632 रन बनाए थे और 32 विकेट भी अपने नाम किए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.
3 टीमें समीर को ट्रायल में शामिल करना चाहती थीं
यूपी टी20 लीग में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले समीर रिजवी पर भी IPL नीलामी में सभी टीमों की नजरें रहने वाली हैं. कानपुर सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए समीर ने यूपी टी20 लीग में 2 धांसू शतक भी जमाए थे. उन्होंने कुल 455 रन बनाए थे.
इस प्रदर्शन को देखते हुए ही पंजाब किंग्स समेत 4 IPL टीमों ने समीर को अपने ट्रायल में शामिल करने की कोशिश की. हालांकि यूपी अंडर-23 टीम में शामिल होने के कारण रिजवी को ये ट्रायल छोड़ने पड़े.