Advertisement

IPL 2024, Chennai Super Kings: आईपीएल की तैयारियों में जुटी धोनी की सेना, ऋतुराज गायकवाड़ समेत ये खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल से पहले धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रैक्टिस शिविर शुरू होने जा रहा है. चेन्नई की टीम आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ करेगी.

Ruturaj Gaikwad (@CSK) Ruturaj Gaikwad (@CSK)
aajtak.in
  • चेन्नई ,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम भी प्रैक्टिस पर उतरने जा रही है. सीएसके का अभ्यास शिविर चेन्नई में होने जा रहा है. इस अभ्यास शिविर के लिए दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ समेत कुछ स्टार खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं.

वैसे भी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आईपीएल 2024 काफी अहम होने जा रहा है. दोनों खिलाड़ी  आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके फिर से भारतीय टीम में जगह बनाना चाहेंगे. चाहर ने पिछले साल दिसंबर के बाद से किसी भी प्रारूप में क्रिकेट नहीं खेला है. चाहर पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच से हट गए थे और फिर साउथ अफ्रीका के दौरे से भी उन्होंने नाम वापस ले लिया था. वहीं ऋतुराज साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान इंजर्ड हो गए थे.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार (1 मार्च) को खिलाड़ियों के पहले बैच के आगमन की पुष्टि की थी. इसमें  सिमरजीत सिंह (तेज गेंदबाज), राजवर्धन हैंगरगेकर (ऑलराउंडर), मुकेश चौधरी (तेज गेंदबाज), प्रशांत सोलंकी (स्पिनर), अजय मंडल (ऑल-राउंडर) और दीपक चाहर (तेज गेंदबाज) का नाम शामिल था. फि शनिवार को ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी चेन्नई पहुंच गए.

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'स्थानीय (भारतीय) खिलाड़ियों का पहला जत्था शुक्रवार को यहां पहुंच गया है. अगले कुछ दिनों में और खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है.

धोनी के चेन्नई पहुंचने का इंतजार

टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आगमन की अभी पुष्टि नहीं हुई है. उन्हें शुक्रवार को जामनगर में पत्नी साक्षी के साथ मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में देखा गया था. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता है. चेन्नई की टीम आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ करेगी.

Advertisement

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते बीसीसीआई ने शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया था. शुरुआती 17 दिनों की अवधि के दौरान 21 मैच होंगे. ये 21 मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे. इस शेड्यूल की खास बात यह है कि ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने शुरुआती घरेलू मुकाबले वाइजैग (विशाखापत्तनम)में ही खेलेगी. वहीं बाकी टीमों के घरेलू मैच उनके होम ग्राउंड्स पर होने वाले हैं.

आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

1. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 22 मार्च, चेन्नई, रात 8.00 बजे

2. पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 23 मार्च, मोहाली, दोपहर 3.30 बजे

3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 23 मार्च, कोलकाता, शाम 7.30 बजे

4. राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च, जयपुर, दोपहर 3.30 बजे

5. गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे

6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे

7. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 26 मार्च, चेन्नई, शाम 7.30 बजे

8. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 27 मार्च, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे

9. राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 28 मार्च, जयपुर, शाम 7.30 बजे

10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 29 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे

11. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, 30 मार्च, लखनऊ, शाम 7.30 बजे

Advertisement

12. गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 31 मार्च, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे

13. दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च, वाइजैग, शाम 7.30 बजे

14. मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 1 अप्रैल, मुंबई, शाम 7.30 बजे

15. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2 अप्रैल, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे

16. दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 3 अप्रैल, वाइजैग, शाम 7.30 बजे

17. गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, 4 अप्रैल, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे

18. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 5 अप्रैल, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे

19. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 6 अप्रैल, जयपुर, शाम 7.30 बजे

20. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7 अप्रैल, मुंबई, दोपहर 3.30 बजे

21. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 7 अप्रैल, लखनऊ, शाम 7.30 बजे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement