
IPL Live Score, CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर हुई. इस मैच में सीएसके ने छह विकेट से शानदार जीत हासिल की. सीएसके को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. सीएसके की जीत के हीरो बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने चार विकेट लिए.
बल्लेबाजी की बात करें तो सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. रवींद्र ने 15 गेंदों की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा भी 25 रन पर नाबाद लौटे. जबकि अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 27 रन निकले.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (176/4)
खिलाड़ी | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
ऋतुराज गायकवाड़ | 15 | यश दयाल | 1-38 |
रचिन रवींद्र | 37 | कर्ण शर्मा | 2-71 |
अजिंक्य रहाणे | 27 | कैमरन ग्रीन | 3-99 |
डेरिल मिचेल | 22 | कैमरन ग्रीन | 4-110 |
चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले मेंं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. डुप्लेसिस ने काफी धांसू बैटिंग की और 35 रनों की पारी में आठ चौके लगाए. मुस्ताफिजुर रहमान ने एक ही ओवर में डु प्लेसिस और रजत पाटीदार (0) को आउट कर दिया.
फिर दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन रवाना कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए. बाद में मुस्ताफिजुर ने विराट कोहली (21) और कैमरन ग्रीन (18) को चलता कर आरसीबी की परेशान बढ़ा दी. यहां से अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने 95 रन जोड़कर आरसीबी को 173/6 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. आरसीबी की ओर से अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन (25 गेंद, 3 छक्के और चार चौके) और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन (26 गेंद, तीन चौके और दो छक्के) बनाए. सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान को चार सफलताएं हासिल हुईं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड (173/6)
खिलाड़ी | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
फाफ डु प्लेसिस | 35 | मुस्ताफिजुर रहमान | 1-41 |
रजत पाटीदार | 0 | मुस्ताफिजुर रहमान | 2-41 |
ग्लेन मैक्सवेल | 0 | दीपक चाहर | 3-42 |
विराट कोहली | 21 | मुस्ताफिजुर रहमान | 4-77 |
कैमरन ग्रीन | 18 | मुस्ताफिजुर रहमान | 5-78 |
अनुज रावत | 48 | रनआउट | 6-173 |
सीएसके की प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना और मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया गया. रचिन रवींद्र के अलावा समीर रिजवी ने भी इस मैच के जरिए अपना आईपीएल किया. दूसरी ओर आरसीबी की प्लेइंग-11 में फाफ डु प्लेसिस, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ और ग्लेन मैक्सवेल ओवरसीज प्लेयर्स के तौर पर शामिल किए गए.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्ताफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल
आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगा वाला है. सबसे पहले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का परफॉर्मेंस होता है. अक्षय कुमार ने भूलभुलैया और देसी बॉयज जैसी हिट फिल्मों के गानों पर परफॉर्मेंस दिया. फिर मोहित चौहान, एआर रहमान और बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने भी अपने गानों से फैन्स का दिल जीता है.
पांच बार की चैम्पियन और पिछली बार की विजेता चेन्नई टीम की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है. दूसरी ओर आरसीबी पहली बार IPL खिताब पर कब्जा करने के लिए अपनी ताकत झोंकेगी. सीएसके और आरसीबी की टीमें आईपीएल में अब तक 32 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान चेन्नई ने 21 मुकाबले जीते, जबकि बेंगलुरु ने 10 में जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा रहा. आरसीबी ने इस मैदान पर चेन्नई को 2008 के बाद से नहीं हराया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.