
CSK vs RCB IPL 2024 Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के ओपनिंग मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा. सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हैं, वहीं फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की कमान संभालेंगे.
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. ये देखना होगा कि सीएसके की ओर से तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और स्पिनर महीष तीक्ष्णा में से किन्हें चांस मिलता है. वहीं आरसीबी की ओर से इस मैच में लॉकी फर्ग्यूसन खेलते हैं या नहीं, ये देखना भी दिलचस्प होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोईन अली, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ओपनिंग मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर का भी अहम रोल हो सकता है. यदि सीएसके ने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया, तो समीर रिजवी या मुकेश चौधरी का उपयोग किया जा सकता है. वहीं आरसीबी की ओर से सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक या अनुज रावत का इस्तेमाल किया जा सकता है.
'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा कुछ सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स के नाम भी देने होते हैं. इन्हीं में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जा सकता है.
ओवर खत्म होने, विकेट गिरने या किसी प्लेयर के घायल होने जैसे घटनाक्रमों के दौरान ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतारा जा सकता है. यदि बारिश या अन्य कारणों से मैच को 10 ओवर या उससे कम का कर दिया जाता है तो इम्पैक्ट प्लेयर को नहीं उतारा जाएगा. यानी मुकाबला कम से कम 11 ओवर का हुआ तभी इम्पैक्ट प्लेयर खेल में आएगा. इम्पैक्ट प्लेयर केवल भारतीय खिलाड़ी हो सकता है जब तक कि प्लेइंग इलेवन में चार से कम विदेशी खिलाड़ी न हों.
ओपनिंग सेरेमेनी में ये मचाएंगे धमाल
आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी. ओपनिंग सेरेमनी और मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी. IPL ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और एआर रहमान जलवा बिखरेंगे. बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम भी अपने गानों से ओपनिंग सेरेमनी में फैन्स का दिल जीतेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.