Advertisement

IPL 2024, Devon Conway: धोनी की टीम को बड़ा झटका... इस खिलाड़ी की होगी सर्जरी, IPL खेलना मुश्किल

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल से पहले धोनी की टीम सीएसके के लिए बुरी खबर सामने आई है. ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का आगामी आईपीएल सीजन में भाग लेना काफी मुश्किल है.

Devon Conway and Ajinkya Rahane (@BCCI) Devon Conway and Ajinkya Rahane (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होन जा रही है. आईपीएल की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बुरी खबर सामने आई है. स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे इंजरी के चलते आठ हफ्ते के लिए क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने वाले हैं. ऐसे में उनका आईपीएल 2024 में खेलना काफी मुश्किल दिख रहा है.

Advertisement

कॉन्वे की इंजरी से बढ़ी CSK की टेंशन

डेवोन कॉन्वे के बाएं अंगूठे की सर्जरी होगी, जिसके चलते वह काफी हफ्तों तक फील्ड पर नहीं लौटेंगे. कॉन्वे को हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विकेटकीपिंग करने के दौरान ये अंगूठे में चोट लगी थी. इंजरी के चलते कॉन्वे को तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था. इंजरी के चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए.

एक्स-रे में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं पाया गया. हालांकि, आगे के स्कैन और विशेषज्ञों से परामर्श के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने (NZC) कॉन्वे की सर्जरी कराने का निर्णय लिया. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'कॉन्वे के अंगूठे के जोड़ में हल्का फ्रैक्चर है और वह इस इस सप्ताह ऑपरेशन करवाएंगे. उनके आठ सप्ताह में फिट होने की उम्मीद है.'

Advertisement

कॉन्वे ने CSK के लिए किया था शानदार प्रदर्शन

32 साल के डेवोन कॉन्वे ने सीएसके को पांचवीं बार चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था. कॉन्व ने आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 672 रन बनाए थे. इस दौरान कॉन्वे ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर कई मौकों पर टीम को बेजोड़ शुरुआत दी थी. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ फाइनल में भी कॉन्वे ने 25 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली थी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने कॉन्वे को 2022 की नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक 23 मैचों में 46.12 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से 924 रन बनाए हैं. कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 20 टेस्ट, 32 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. आईपीएल 2024 में सीएसके अपने पहले मैच में 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी.

आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

1. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 22 मार्च, चेन्नई, रात 8.00 बजे

2. पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 23 मार्च, मोहाली, दोपहर 3.30 बजे

3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 23 मार्च, कोलकाता, शाम 7.30 बजे

Advertisement

4. राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च, जयपुर, दोपहर 3.30 बजे

5. गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे

6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे

7. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 26 मार्च, चेन्नई, शाम 7.30 बजे

8. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 27 मार्च, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे

9. राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 28 मार्च, जयपुर, शाम 7.30 बजे

10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 29 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे

11. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, 30 मार्च, लखनऊ, शाम 7.30 बजे

12. गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 31 मार्च, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे

13. दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च, वाइजैग, शाम 7.30 बजे

14. मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 1 अप्रैल, मुंबई, शाम 7.30 बजे

15. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2 अप्रैल, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे

16. दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 3 अप्रैल, वाइजैग, शाम 7.30 बजे

17. गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, 4 अप्रैल, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे

18. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 5 अप्रैल, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे

19. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 6 अप्रैल, जयपुर, शाम 7.30 बजे

Advertisement

20. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7 अप्रैल, मुंबई, दोपहर 3.30 बजे

21. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 7 अप्रैल, लखनऊ, शाम 7.30 बजे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement