Advertisement

IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match Highlights: राजस्थान से हारकर बाहर हुई विराट कोहली की RCB, अब खिताब से 2 कदम दूर संजू सैमसन की सेना

IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match Highlights: आईपीएल के इस 17वें सीजन में बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. अब राजस्थान टीम का अगला मैच क्वालिफायर-2 होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर होगी.

विराट कोहली और उनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम. (@BCCI) विराट कोहली और उनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम. (@BCCI)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match Highlights: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धांसू प्रदर्शन करते हुए एलिमिनेटर मुकाबला जीत लिया है. यह मैच बुधवार (22 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की..

अब राजस्थान टीम खिताब से 2 जीत दूर है. उसका अगला मैच क्वालिफायर-2 होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से टक्कर होगी. यह मुकाबला 24 मई को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में होगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 26 मई को मुकाबला होगा.

Advertisement

यशस्वी के बाद पराग ने खेली मैच विनिंग पारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 173 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में राजस्थान ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों पर 45 रनों की आतिशी पारी खेली.

मगर एक समय राजस्थान टीम ने 86 रनों पर तीसरा और फिर 112 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया था. तब दबाव में दिख रही राजस्थान को रियान पराग ने निकाला. पराग ने 26 गेंदों पर 36 रन बनाए. आखिर में शिमरोन हेटमायर ने 26 और रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 16 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. RCB के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके.

Advertisement

राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड: (174/6, 19 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
कोहलर-कैडमोर 20 लोकी फर्ग्यूसन 1-46
यशस्वी जायसवाल 45 कैमरन ग्रीन 2-81
संजू सैमसन 17 कर्ण शर्मा 3-86
ध्रुव जुरेल 8 रनआउट 4-112
रियान पराग 36 मोहम्मद सिराज 5-157
शिमरोन हेटमायर 26 मोहम्मद सिराज 6-160

IPL 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल

क्वालिफायर-1 (KKR 8 विकेट से जीती)
कोलकाता Vs हैदराबाद  -  अहमदाबाद   - 21 मई

एलिमिनेटर (राजस्थान टीम 4 विकेट से जीती)
राजस्थान Vs बेंगलुरु  -  अहमदाबाद   - 22 मई

क्वालिफायर-2
हैदराबाद Vs राजस्थान  -  चेन्नई   - 24 मई

फाइनल
कोलकाता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता   -  चेन्नई   - 26 मई

कोहली-पाटीदार और लोमरोर ने RCB को संभाला

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए. टीम के लिए रजत पाटीदार ने 34, विराट कोहली ने 33 और महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 27 रन बनाए.

इन चारों के अलावा RCB टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. राजस्थान टीम के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्पिनर आर अश्विन को 2 सफलताएं मिलीं. ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.

Advertisement

बेंंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड: (172/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फाफ डु प्लेसिस 17 ट्रेंट बोल्ट 1-37
विराट कोहली 33 युजवेंद्र चहल 2-56
कैमरन ग्रीन 27 आर अश्विन 3-97
ग्लेन मैक्सवेल 0 आर अश्विन 4-97
रजत पाटीदार 34 आवेश खान 5-122
दिनेश कार्तिक 11 आवेश खान 6-154
महिपाल लोमरोर 32 आवेश खान 7-159
कर्ण शर्मा 5 संदीप शर्मा 8-172

IPL में कोहली ने रचा इतिहास

कोहली 8 हजार रन बनाने वाले IPL इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली ने अब तक IPL में कुल 252 मुकाबले खेले, जिसमें 38.67 के बेहतरीन औसत से 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक लगाए. IPL में कोहली ने 55 फिफ्टी जड़ी हैं. इस दौरान उन्होंने 272 छक्के और 705 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 131.97 का रहा है. कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं, जिन्होंने 222 मैचों में 35.26 के औसत से 6769 रन बनाए.

राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

66 - युजवेंद्र चहल (SR: 15.6)
65 - सिद्धार्थ त्रिवेदी (SR: 23.1)
61 - शेन वॉट्सन (SR: 22.3)
57 - शेन वॉर्न (SR: 20.9)
47 - जेम्स फॉकनर (SR: 19.2)

Advertisement

पिछले मुकाबले में राजस्थान ने मारी थी बाजी

IPL में राजस्थान और बेंगलुरु के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान RCB ने 15 और RR ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी टक्कर रही. इससे पहले 6 अप्रैल को मैच हुआ था, जिसमें राजस्थान टीम 6 विकेट से जीती थी.

बेंगलुरु Vs राजस्थान हेड टू हेड 

कुल मैच: 32
बेंगलुरु ने जीते: 15
राजस्थान  जीते: 14
बेनतीजा: 3

मैच में ये है बेंगलुरु-राजस्थान की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट सब: शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फेरैरा, शिमरोन हेटमायर, तनुष कोटियन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट सब: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement