Advertisement

Hardik Pandya: गुजरात की कप्तानी छोड़ मुंबई कैसे पहुंचे हार्दिक पंड्या, क्या है मुंबई इंडियंस का फ्यूचर प्लान?

हार्दिक पंड्या आईपीएल के अगले सीजन में गुजरात टाइटन्स की बजाय मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. हार्दिक को मुंबई ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया. हार्दिक ने पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की थी.

हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में घर वापसी हो गई है. हार्दिक अब मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक बार फिर से जलवा बिखेरते नजर आएंगे. हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया. हार्दिक ने पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी की थी.

मुंबई ने तैयार की भविष्य की रणनीति

Advertisement

हार्दिक पंड्या को वापस लाकर मुंबई इंडियंस ने फ्यूचर प्लान सेट कर लिया है. दरअसल मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 36 साल से ज्यादा के हो चुके हैं, ऐसे में मुंबई इंडियंस को ऐसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत थी जो आगे चलकर टीम को लीड कर सके. अब हार्दिक के आने से मुंबई की टेंशन खत्म हो गई है.

30 साल के हार्दिक पंड्या आने वाले समय में मुंबई इंडियंस की कमान संभालते हुए दिख सकते हैं. इस बात की पूरी संभावना पूरी दिख रही है. जिस तरीक से सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को बखूबी लीड किया, अब रोहित के बाद हार्दिक पंड्या पर ये जिम्मेदारी रहेगी. हालांकि आईपीएल 2024 में रोहित के ही मुंबई की कप्तानी करने की संभावना है. 

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अबतक 5 बार खिताब जीता है. जबकि हार्दिक ने अपनी कप्तानी में पहली बार में ही गुजरात को खिताब जिताया था. हार्दिक पंड्या हालिया समय में टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते रहे हैं. यानी उन्हें अब कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव हो चला है.

Advertisement

क्यों हार्दिक ने गुजरात का छोड़ा साथ?

हार्दिक पंड्या और गुजरात टाइटन्स के बीच रिश्ते तल्ख हो गए थे. इसके चलते इस ऑलराउंडर ने कुछ महीने पहले ही मुंबई इंडियंस से बातचीत शुरू कर दी थी. हालांकि टीम के निदेशक विक्रम सोलंकी ने साफ कहा है कि हार्दिक मुंबई इंडियंस में फिर से जाने को उत्सुक थे और उनके फैसले का सम्मान करते हैं. हार्दिक का जान गुजरात टाइटन्स के लिए काफी बड़ा सेटबैक है. हार्दिक ने कप्तानी में दमदार प्रदर्शन किया ही, बल्ले और गेंद से भी वो जबरदस्त खेल दिखा रहे थे.

साल 2022 में हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को उसके डेब्यू सीजन में खिताबी जीत दिलाई थी. फिर साल 2023 में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई, जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हारकर उप-विजेता रही. गुजरात टाइटन्स के लिए हार्दिक पंड्या ने 30 पारियों में 41.65 के एवरेज और 133.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 833 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 8.1 की इकोनॉमी रेट से 11 भी विकेट लिए.

मुंबई के लिए 4 आईपीएल खिताब जीत चुके हार्दिक

हार्दिक पंड्या के करियर को संवारने में मुंबई इंडियंस का अहम रोल रहा है. मुंबई ने हार्दिक को साल 2015 में 10 लाख रुपये में खरीदा था. हार्दिक 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2021 तक हार्दिक मुंबई के साथ रहे थे.

Advertisement

फिर साल 2022 की मेगा नीलामी से पहले हार्दिक को मुंबई रिलीज कर दिया. उस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती थी. यही नहीं तब हार्दिक चोट से भी जूझ रहे थे, शायद इसी चलते मुंबई को ये फैसला लेना पड़ा था. मुंबई ने उस समय रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन करने का फैसला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement