Advertisement

IPL Impact Player Rule Controversy: आईपीएल का इम्पैक्ट प्लेयर रूल क्यों बना 'बोझ', सवालों के घेरे में आया ये न‍ियम, जानें इनसाइड स्टोरी

Impact player rule controversy: क्रिकेट को रोचक बनाने के ल‍िए अक्सर नए नियम लाए जाते हैं. 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' भी आईपीएल 2023 में इसी उद्देश्य से लाया गया था. लेकिन अब यह रूल सवालों के घेरे में आ गया है. आइए बताते हैं आपको मौजूदा आईपीएल सीजन में इस रूल पर सवाल क्यों उठ रहे हैं.

रोहित शर्मा ने आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर सवाल उठाए हैं (Credit: PTI) रोहित शर्मा ने आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर सवाल उठाए हैं (Credit: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

Impact player rule of Cricket | IPL 2024:  क्रिकेट को रोमांचक बनाने के ल‍िए अक्सर नए नियम लाए जाते हैं. इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' लाया गया था, लेकिन अब यह रूल सवालों के घेरे में है. इस रूल  को लेकर अब अलग-अलग तरह के ओप‍िन‍ियन सामने आ रहे हैं. क्रिकेट के द‍िग्गजों को यह रूल पसंद ही नहीं आ रहा है. 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' आईपीएल 2023 में लागू होने से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 (SMAT 2022-23) में लागू हुआ था.  

Advertisement

'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान सवाल उठा चुके हैं. इस रूल पर रोहित ने कहा था कि उनको यह पसंद नहीं है. रोहित ने हाल में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा कि यह रूल कुल मिलाकर ऑलराउंडर्स को रोक देगा, क्योंकि फाइनली क्रिकेट 11 ख‍िलाड़‍ियों द्वारा ही खेला जाना है. 

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें 

रोहित शर्मा (Credit: PTI)

रोहित ने कहा वह इस बात को पूरी ईमानदारी से कहना चाहते हैं कि उनको यह रूल बिल्कुल भी पसंद नहीं है. रोहित ने इस इंटरव्यू में यह भी माना कि यह क्रिकेट के ल‍िहाज से भी ठीक नहीं है, क्योंकि इस वजह से वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे जैसे लोगों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है, जो भारतीय टीम के लिए ठीक नहीं है. 

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें 

रोहित जैसी राय ऑस्ट्रेल‍िया के दिग्गज ख‍िलाड़ी रिकी पोटिंग की भी है. वह भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं. उन्होंने बतौर कोच के ल‍िहाज से इसे एक 'डरावना सपना' करार दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह दर्शकों के ल‍िहाज से ठीक है. एक कोच के रूप में पोंटिंग ने इस बात को खुले तौर पर स्वीकार किया कि वह इम्पैक्ट प्लेयर नियम के प्रति बहुत उत्सुक नहीं हैं.
 
IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें 

इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भारत के दिग्गज गेंदबाज रहे जहीर खान ने भी सवाल उठाए हैं. जहीर ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इससे जुड़े लोगों (स्टेकहोल्डर्स) को इस मुद्दे के बारे में सोचना चाहिए. जहीर ने कहा इस रूल के कारण टीमों के पास कम्पलीट के बजाय केवल पार्श‍ियल ऑलराउंडर होंगे. 

IPL Schedule 2024 देखने के लिए यहां क्लिक करें

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल? 

Advertisement

IPL 2023 में  'इम्पैक्ट प्लेयर का रूल' आया था, लेकिन उससे पूर्व यह नियम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 (SMAT 2022-23) में लागू हुआ था.  इस नियम के तहत कोई भी टीम एक इम्पैक्ट प्लेयर को अपनी टीम में परिस्थिति के अनुसार शामिल करती है.

आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा 5-5 सब्स्टीट्यूट प्लेयर का नाम देना होता है. इन्हीं पांच में किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा जाता है. इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही करता है. इम्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर जाता है. उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement