
IPL Live Score, KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हरा दिया. रविवार (14 अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले कोलाकाता को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16वें ओवर में हासिल कर लिया. लखनऊ के खिलाफ कोलकाता की यह पहली जीत रही. इससे पहले उसने लखनऊ के खिलाफ पिछले तीनों मैच गंवाए थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट रहे. साल्ट ने 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. साल्ट का बखूबी साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया. श्रेयस ने 100 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. श्रेयस और साल्ट के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 120 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने लखनऊ को मैच से बाहर कर दिया. कोलकाता की मौजूदा आईपीएल सीजन में यह पांच मैचों में चौथी जीत रही. दूसरी ओर लखनऊ की यह छह मैचों में तीसरी हार रही.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड: (162/2, 15.4 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
सुनील नरेन | 6 | मोहसिन खान | 1-22 |
अंगकृष रघुवंशी | 7 | मोहसिन खान | 2-42 |
स्टार्क ने गेंद से दिखाया फॉर्म
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने सात विकेट पर 161 रन बनाए. निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली. पूरन ने 32 गेंदों की पारी में चार छक्के और दो चौके लगाए. केएल राहुल ने 39 (27 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) और आयुष बडोनी ने 29 रनों (27 गेंद, 2 चौके, एक सिक्स) का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए. वहीं सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का स्कोरकार्ड: (161/7, 20 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
क्विंटन डिकॉक | 10 | वैभव अरोड़ा | 1-19 |
दीपक हुड्डा | 8 | मिचेल स्टार्क | 2-39 |
केएल राहुल | 39 | आंद्रे रसेल | 3-78 |
मार्कस स्टोइनिस | 10 | वरुण चक्रवर्ती | 4-95 |
आयुष बडोनी | 29 | सुनील नरेन | 5-111 |
निकोलस पूरन | 45 | मिचेल स्टार्क | 6-155 |
अरशद खान | 5 | मिचेल स्टार्क | 7-161 |
इस मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में बड़े बदलाव हुए. तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को इस मुकाबले में खेलने का मिला है. जोसेफ का ये आईपीएल में डेब्यू मैच रहा. जोसेफ वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. देवदत्त पडिक्कल भी इस मैच से बाहर रहे. वहीं तेज गेंदबाज मोहसिन खान की प्लेइंग-11 में वापसी हुई. दूसरी ओर रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा को केकेआर की प्लेइंग-11 में जगह मिली.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, शमर जोसेफ.