Advertisement

IPL 2024, PBKS vs RR Highlights: संजू सैमसन की टीम राजस्थान ने लगाया जीत का 'पंच', आखिरी ओवर में हारी पंजाब किंग्स

आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 10 रन बनाने थे. ऐसे में शिमरॉन हेटामयर ने तूफानी बैटिंग करके टीम को जीत दिला दी.

PBKS vs RR Match (@Associated Press) PBKS vs RR Match (@Associated Press)
aajtak.in
  • मुल्लांपुर (चंडीगढ़),
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

IPL Live Score, PBKS vs RR: आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को तीन विकेट से हरा दिया. शनिवार (13 अप्रैल) को मुल्लांपुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही और वह अंकतालिका में टॉप पर है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स की यह छह मैचों में चौथी हार रही.

Advertisement

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

आखिरी ओवर में हेटमायर ने कर दिया कमाल

मुकाबले के आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 10 रन बनाने थे. अर्शदीप सिंह के उस ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना था. फिर शिमरॉन हेटमायर ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर प्रेशर कम कर दिया. हेटमायर ने चौथी गेंद पर दो रन बनाए. उसके बाद पांचवीं गेंद पर हेटमायर ने छक्का लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी.

राजस्थान रॉयल्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. वहीं हेटमायर 10 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. हेटमायर ने अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया. तनुष कोटियन ने 24 और रियान पराग ने 23 रनों की पारी खेली. पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाडा और सैम करन ने दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की पारी का स्कोरकार्ड: (152/7, 19.5 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
तनुष कोटियन 24 लियाम लिविंगस्टोन 1-56
यशस्वी जायसवाल 39 कगिसो रबाडा 2-82
संजू सैमसन 18 कगिसो रबाडा 3-89
रियान पराग 23 अर्शदीप सिंह 4-113
ध्रुव जुरेल 6 हर्षल पटेल 5-115
रोवमैन पॉवेल 11 सैम करन 6-136
केशव महाराज 1 सैम करन 7-138

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 147 रन बनाए. पंजाब के लिए इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान आशुतोष शर्मा ने तीन छक्के और एक चौका लगाया. वहीं जितेश शर्मा ने 29 और लियाम लिविंगस्टोन ने 21 रनों की पारी खेली. बाकी के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए केशव महाराज और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिए. वहीं कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता हाथ लगी.

पंजाब किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (147/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अथर्व तायडे 15 आवेश खान 1-27
प्रभसिमरन सिंह 10 युजवेंद्र चहल 2-41
जॉनी बेयरस्टो 15 केशव महाराज 3-47
सैम करन 6 केशव महाराज  4-52
शशांक सिंह 9 कुलदीप सेन 5-70
जितेश शर्मा 29 आवेश खान 6-103
लियाम लिविंगस्टोन 21 रनआउट 7-122
आशुतोष शर्मा 31 ट्रेंट बोल्ट 8-147

सैम करन ने की पंजाब की कप्तानी

Advertisement

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव किए गए. पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन हल्की इंजरी के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थी. धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन ने पंजाब किंग्स की कमान संभाली. दूसरी ओर जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच नहीं खेलने उतरे. बटलर 100 फीसदी फिट नहीं थे, वहीं अश्विन को हल्की इंजरी थी.

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 16 और पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की. जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से बाजी मारी थी.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.
इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement