Advertisement

IPL 2024 Player Retentions: धोनी खेलेंगे अगला IPL... पंड्या-रोहित भी रिटेन, 10 टीमों से 89 खिलाड़ी बाहर, देखें लिस्ट

भारतीय क्रिकेट फैन्स वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के इंतजार में जुट गए हैं. इस आईपीएल सीजन को लेकर नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. मगर इससे पहले सभी 10 टीमों की रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आ गई है...

महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या. महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

IPL 2024 Player Retentions: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया है. 19 नवंबर को हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. अब भारतीय क्रिकेट फैन्स इस हार को भूलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के इंतजार में जुट गए हैं.

इस आईपीएल सीजन को लेकर नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. मगर इससे पहली आज (26 नवंबर) आखिरी तारीख को सभी 10 टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. सभी 10 टीमों से कुल 89 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है.

Advertisement

सबसे पहले बात करते हैं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की, जिसने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सौंप दी है. उन्होंने बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबति रायडू, सिसांडा मगाला, काइल जेमिसन, भगत वर्मा, सेनापति और आकाश सिंह को रिलीज कर दिया है. यानी धोनी अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे.

दिल्ली कैपिटल्स में खेलते दिखेंगे ऋषभ पंत

पिछले साल कार एक्सीडेंट के बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत आराम कर रहे हैं. वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वो अगले सीजन में खेलते दिख सकते हैं. दिल्ली टीम ने पंत को रिटेन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने 11 प्लेयर्स को रिलीज किया है. यह प्लेयर रिली रोशौ, चेतन सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्तफिजूर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान और प्रियम गर्ग.

Advertisement

गुजरात ने कप्तान पंड्या को किया रिटेन

गुजरात टाइटन्स (GT) ने कप्तान हार्दिक पंड्या को रिटेन किया है. इसका मतलब है कि वो अगले सीजन में इसी टीम से खेलते नजर आएंगे. गुजरात ने अपने 8 प्लेयर्स को रिलीज किया है. यह प्लेयर यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन सनाका हैं.

मुंबई ने आर्चर-जॉर्डन को किया रिलीज

मुंबई इंडियंस (MI) ने भी 11 प्लेयर्स को रिलीज किया है. इसमें अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसेन, झे रिचर्ड्सन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन औऱ संदीप वॉरियर शामिल हैं.

लखनऊ ने 8 और हैदराबाद ने 6 प्लेयर्स किए रिलीज

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायट्ंस (LSG) ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इनमें जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, मनन वोहरा, स्वप्निल सिंह, करन शर्मा, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शेदगे और करुण नायर शामिल हैं.

इसके अलावा एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम ने 6 प्लेयर्स को बाहर किया है. यह खिलाड़ी हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील हुसैन और आदिल राशिद हैं.

पंजाब ने 5 और राजस्थान ने 9 प्लेयर रिलीज किए

शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी अपने 5 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. यह प्लेयर भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान हैं. पंजाब टीम ने इन सभी को टीम से बाहर कर दिया है. 

Advertisement

दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने 9 प्लेयर्स को रिलीज किया है. यह खिलाड़ी जो रूट, अब्दुल बासित, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ट, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा और केएम आसिफ हैं. इनमें रूट, होल्डर औऱ मैकॉय विदेशी प्लेयर हैं.

KKR ने 12 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अब तक सबसे ज्यादा 12 प्लेयर्स को रिलीज किया है. इनमें विदेशी प्लेयर शाकिब अल हसन, लिटन दास, डेविड वीस, जॉनसन चार्ल्स, लोकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी हैं. इनके अलावा भारतीय प्लेयर्स में आर्या देसाई, एन जगदीसन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव हैं.

कोहली की RCB टीम ने 11 प्लेयर किए रिलीज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 11 प्लेयर्स को बाहर किया है. इनमें वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलेन, मिचेल ब्रेसवेल, डेविड विली, वायने पर्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव.

रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट इस प्रकार है-

चेन्नई टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख राशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हेंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सौलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना.

कोलकाता टीम: नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement

पंजाब टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तैदे, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, गुरनूर सिंह बरार, शिवम सिंह, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, विदवथ कावेरप्पा, कगिसो रबाडा और नाथन एलिस.

राजस्तान टीम: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा और आवेश खान.

दिल्ली टीम: ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार.

मुंबई टीम: रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान, कैमरुन ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, डुआन जॉनसन, रोमारियो शेफर्ड (लखनऊ से).

लखनऊ टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलसन पूरन,आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल ( राजस्थान से), रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युधवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव और मोहसिन खान,

गुजरात टीम:  डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.

Advertisement

बेंगलुरु टीम: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, रजत पाटीदार, आकाशदीप, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शहबाज अहमद, विल जैक्स, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैसाख और रीस टॉप्ले.

हैदराबाद टीम:  अब्दुल समद, एडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, नितीश कुमार रेड्डी, शहबाज अहमद, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसिन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, फजल उल हक फारूखी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement