Advertisement

IPL 2024, RR Vs SRH Qualifier 2 Analysis: हैदराबाद के स्प‍िनर्स ने राजस्थान के होश उड़ाए, 9 ओवर में पलटा मैच, मेवात के शाहबाज अहमद का कमाल, अभ‍िषेक शर्मा ने गेंद से जमाया रंग

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 के क्वाल‍िफायर 2 मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 9 ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) का किला तहस-तहस कर दिया. इस मैच को SRH ने 36 रनों से अपने नाम किया. 24 मई को हुए इस मुकाबले में हैदराबाद के स्प‍िनर्स ने असली खेला किया, कैसे? तो वह आपको बताते हैं.

शाहबाज अहमद और अभ‍िषेक शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से राजस्थान को पस्त कर द‍िया (PTI) शाहबाज अहमद और अभ‍िषेक शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से राजस्थान को पस्त कर द‍िया (PTI)
aajtak.in
  • चेन्नई ,
  • 25 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals IPL 2024 Qualifier 2: सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्प‍िनर्स ने केवल 9 ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के होश उड़ा दिए. इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 के क्वाल‍िफायर 2 (IPL 2024, Qualifier 2) मुकाबले में SRH ने 36 रनों से जीता. इस तरह उसे अब अब 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से फाइनल खेलने का टिकट मिल गया है.

Advertisement

SRH की जीत के असली हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) और अभ‍िषेक शर्मा रहे. यहां ध्यान रहे अभ‍िषेक ने इस बार बल्ले से नहीं बल्क‍ि गेंद से रंग जमाया. कुल मिलकार हैदराबाद के स्प‍िनर्स ने 9 ओवर किए, जो मैच का टर्न‍िंग प्वाइंट बने. 

सनराइजर्स हैदराबाद के ल‍िहाज से एक तरह से क्वालिफायर-2 मैच लो स्कोरिंग ही रहा. उसने पहले खेलते हुए 175/9 का स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 50 रन तो राहुल त्रिपाठी ने 37 और ट्रेविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं राजस्थान  रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. आवेश खान को दो सफलताएं मिलीं. 

ये भी पढ़ें: IPL में राजस्थान के ख‍िलाड़ी ने की सरेआम 'बदतमीजी', BCCI ने ठोका जुर्माना 

Advertisement

हैदराबाद के लिए यह स्कोर कम ही थी, क्योंकि जो कुछ उन्होंने इस आईपीएल में किया है वह किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में जब संजू सैमसन ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा तो उनका फैसला चौंकाने वाला लगा, हालांकि 175 के स्कोर पर रोककर संजू सैमसन ने राहत की सांस जरूर ली. 

राजस्थान टीम ने जब स्कोर को चेज करना शुरू किया तो एक समय वह एक विकेट पर 65 रन बना चुकी थी. लेकिन यहीं से SRH के बाएं हाथ के स्पिनर्स शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा का खेला शुरू हुआ. शाहबाज ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और रव‍िचंद्रन अश्विन को आउट किया. वहीं अभिषेक ने संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के विकेट लिए. 

कुल मिलाकर इन दोनों के स्पेल से ही पूरा मैच पलट गया. शाहबाज ने 4-0-23-3 का बॉल‍िंग स्पेल किया, वहीं अभ‍िषेक के आंकड़े 4-0-24-2 भी शानदार रहे. एडेन मार्करम ने 1 ओवर में गेंदबाजी की. इस तरह हैदराबाद के स्प‍िनर्स ने 9 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं राजस्थान रॉयल्स के स्प‍िनर्स ने 8 ओवर में 77 रन लुटवाए, अश्व‍िन ने अपने 4 ओवर्स 43 तो चहल ने 34 रन दिए. 

चेपॉक स्टेडियम में स्प‍िनर्स 
राजस्थान रॉयल्स: 8-0-77-0.
सनराइजर्स हैदरबाद: 9-0-57-5.

Advertisement

मेवात से है शाहबाज का कनेक्शन 

'प्लेयर ऑफ द मैच' 29 साल के शाहबाज अहमद का कनेक्शन मूलत: हर‍ियाणा के मेवात से है. उनका जन्म 11 दिसंबर 1994 को यहीं हुआ था. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम की ओर से खेलते हैं. शाहबाज भारत की ओर से 3 वनडे और 2 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 3 तो टी20 में दो व‍िकेट झटके हैं. आईपीएल में SRH से खेलने से पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी हिस्सा रह चुके हैं. राजस्थान के ख‍िलाफ मैच में उन्होंने 3 विकेट तो लिए ही, वहीं 18 रन भी बनाए. 

वहीं इस मुकाबले के दौरान कई आंकड़े भी रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गए, आइए नजर डालते हैं...

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा हार

10 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(16 मैच)
9 - चेन्नई सुपर किंग्स (26 मैच)
9 - दिल्ली कैप‍िटल्स (11 मैच)
7 - मुंबई इंड‍ियंस (20 मैच)
7 - सनराइजर्स हैदराबाद (16 मैच)
6 - राजस्थान रॉयल्स  (11 मैच)*

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान

19 - शेन वार्न (राजस्थान रॉयल्स, 2008)
17 - पैट कमिंस (SRH, 2024)*
17 - अनिल कुंबले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2010)
15 - रविचंद्रन अश्विन (पंजाब किंग्स, 2019)
14 - शेन वार्न (राजस्थान रॉयल्स, 2009)

Advertisement

आईपीएल प्लेऑफ में SRH के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

3/19 - भुवनेश्वर कुमार बनाम केकेआर, दिल्ली, 2016
3/19 - राशिद खान बनाम केकेआर, कोलकाता, 2018
3/23 - शाहबाज अहमद बनाम आरआर, चेन्नई, 2024*
3/25 - जेसन होल्डर बनाम आरसीबी, अबू धाबी, 2020

आईपीएल 2024 में एक पारी में स्पिनर्स के सर्वाधिक विकेट

7/75(13) - गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, मुल्लांपुर
5/57(9) - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई
5/125(10) - दिल्ली कैप‍िटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली
5/92(9) - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement