Advertisement

IPL 2024, Bengaluru Weather Update: धोनी या कोहली... इस बार बारिश किसके लिए बनेगी विलेन, IPL से कौन होगा बाहर?

IPL 2024, RCB vs CSK Match, Bengaluru Weather Update: आईपीएल के 17वें सीजन में सोमवार को ही गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अहमदाबाद में अहम मुकाबला होना था, जो बारिश से धुल गया. अब बारिश एक बार फिर आईपीएल में विलेन बनने वाली है. 18 मई को होने वाले बेंगलुरु-चेन्नई मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच. (@BCCI) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच. (@BCCI)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

IPL 2024, RCB vs CSK Match, Bengaluru Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच करो या मरो का अहम मुकाबला होने वाला है. यह मैच 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. मगर इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडराने लगा है.

बता दें कि सोमवार (13 मई) को भी गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अहमदाबाद में अहम मुकाबला होना था, लेकिन यह बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया. मैच नहीं होने के कारण शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम का प्लेऑफ से पत्ता कट गया.

Advertisement

मैच धुलने पर RCB का पत्ता कट जाएगा

अब फैन्स यह जानने के लिए आतुर हैं कि यदि चेन्नई और बेंगलुरु के बीच होने वाला मुकाबला भी बारिश से धुलता है, तो किसे फायदा होगा और किसे नुकसान? इसको लेकर बता दें कि यदि यह मैच बारिश से धुलता है, तो फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB टीम को जोरदार झटका लगेगा.

दरअसल, आरसीबी ने अब तक 13 में से 6 मुकाबले जीते हैं. यह टीम अभी 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. यदि उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो हर हाल में यह आखिरी मैच जीतना ही होगा, वो भी बड़े मार्जिन से. यदि बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो आरसीबी पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. यह विराट कोहली की टीम को तगड़ा झटका होगा. बता दें कि मैच धुलने पर दोनों टीमों को सिर्फ 1-1 अंक मिलेंगे. 

Advertisement

चेन्नई टीम को भी होगा ये नुकसान

दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने अब तक 13 में से 7 मुकाबले जीते हैं. यह टीम 14 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. उसका भी यह आखिरी मैच होगा, जो बारिश से धुलता है, तो चेन्नई को 1 अंक मिलेगा. ऐसे में वो 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी रहेगी. हालांकि मैच जीतने पर उसे ज्यादा फायदा होता. उसकी प्लेऑफ में एंट्री लगभग पक्की हो जाती.

बेंगलुरु में भारी बारिश की आशंका

इसी बीच मंगलवार (14 मई) को मौसम विभाग ने जो अपडेट दिया है, वो RCB के फैन्स के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 14 से 19 मई के बीच बेंगलुरु में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. भारी बारिश के साथ तूफान की भी आशंका है. ऐसे में बेंगलुरु और चेन्‍नई के मुकाबले पर खतरा मंडराने लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement