Advertisement

IPL 2024, RCB Vs LSG Match Highlights: मयंक ने रफ्तार और डिकॉक ने बल्ले से उड़ाए होश... लखनऊ ने कोहली की RCB को घर में हराया

IPL 2024, RCB Vs LSG Match Score: आईपीएल 2024 सीजन में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में क्विंटन डिकॉक की धांसू पारी और फिर मयंक यादव की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने यह मैच जीत लिया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम. (@BCCI) लखनऊ सुपर जायंट्स टीम. (@BCCI)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

IPL 2024, RCB Vs LSG Match Score: केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धूम मचा दी है. उन्होंने अब तक इस सीजन में अपने 3 में से दूसरा मैच भी जीत लिया है. लखनऊ ने मंगलवार (2 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 28 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisement

मैच में आरसीबी को 182 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में ये टीम 153 रनों पर ही सिमट गई और मैच गंवा दिया. आरसीबी इस सीजन में ऑलआउट होने वाली पहली टीम भी बन गई है. महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों पर 33 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि अब तक फ्लॉप साबित रहे रजत पाटीदार ने 29 रन जड़े. मगर दोनों जीत नहीं दिला सके.

LSG के लिए मयंक यादव ने एक बार फिर अपनी रफ्तार का जादू दिखाया और 3 विकेट झटके. नवीन उल हक को 2 सफलता मिली. इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, यश ठाकुर और एम सिद्धार्थ ने 1-1 विकेट लिया. इस तरह लखनऊ ने गेंदबाजों के दम पर धांसू जीत दर्ज की.

बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड :- (153 रन, 19.4 ओवर)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
विराट कोहली 22 सिद्धार्त 1-40
फाफ डु प्लेसिस 19 रनआउट 2-42
ग्लेन मैक्सवेल 00 मयंक 3-43
कैमरन ग्रीन 9 मयंक 4-58
अनुज रावत 11 स्टोइनिस 5-94
रजत पाटीदार 29 मयंक 6-103
दिनेश कार्तिक 4 नवीन 7-136
मयंक डागर 00 रनआउट 8-138
महिपाल लोमरोर 33 यश ठाकुर 9-138
मोहम्मद सिराज 12 नवीन 10-153

डिकॉक-पूरन ने खेली धांसू पारी

Advertisement

गेंदबाजों से पहले टीम के लिए स्टार विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने अपने बल्ले से धमाल मचाया था. उन्होंने 36 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी और 56 गेंदों पर कुल 81 रन बनाए. इसके दम पर मैच में लखनऊ टीम ने धांसू शुरुआत की और 5 विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया.

डिकॉक के अलावा निकोलस पूरन ने नाबाद 40, मार्कस स्टोइनिस ने 24 और केएल राहुल ने 20 रन बनाए. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट झटके. जबकि रीस टॉपली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला.

लखनऊ की पारी का स्कोरकार्ड :- (181/5, 20 ओवर)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
केएल राहुल 20 मैक्सवेल 1-53
देवदत्त पडिक्कल 6 सिराज 2-73
मार्कस स्टोइनिस 24 मैक्सवेल 3-129
क्विंटन डिकॉक 81 टॉपली 4-143
आयुष बदोनी 0 दयाल 5-148

लखनऊ ने अब तक 3 में से दूसरा मैच जीता

यह फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी का इस सीजन में चौथा मुकाबला था. जिसमें अब तक उन्होंने 1 ही मैच जीता है, जिसमें पंजाब किंग्स को हराया था. जबकि चेन्नई, कोलकाता और अब लखनऊ के खिलाफ हार मिली है.

दूसरी ओर लखनऊ टीम का यह इस सीजन में तीसरा ही मुकाबला रहा. अब तक इस टीम ने 3 में से 2 मैच जीते लिए हैं. लखनऊ ने पहले पंजाब किंग्स को ही 21 रनों से हराया, अब बेंगलुरु को शिकस्त दी. जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ को हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

लखनऊ पर भारी है बेंगलुरु की टीम

लखनऊ टीम ने 2022 सीजन में ही एंट्री की है. यानी वो अभी टूर्नामेंट में नई टीम है और उसका यह तीसरा ही सीजन है. ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ और आरसीबी के बीच अब तक सिर्फ 5 ही मुकाबले हुए हैं, जिसमें बेंगलुरु ने 3 जीते और दो में उसे हार मिली है.

बेंगलुरु Vs लखनऊ हेड-टु-हेड

कुल मैच: 5
RCB जीती: 3
LSG जीती: 2

मैच में बेंगलुरु-लखनऊ की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक और मयंक यादव.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement