Advertisement

IPL 2024: सजने जा रहा आईपीएल का मेला... अबकी बार इन 3 कप्तानों की होगी अग्नि-परीक्षा

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल पर निगाहें होंगी. ये तीनों खिलाड़ी बतौर कप्तान इस सीजन में उतरने जा रहे हैं.

IPL Trophy (@Getty) IPL Trophy (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमें कमर कस चुकी हैं, ऐसे में क्रिकेट फैन्स को मुकाबलों के शुरू होने का इंतजार है. आईपीएल 2024 में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को रात आठ बजे से होगा.

Advertisement

देखा जाए तो आईपीएल के आगामी सीजन में खासतौर पर तीन कप्तानों की कड़ी परीक्षा होगी. ये कप्तान हैं- ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर के कंधों पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का जिम्मा होगा. जबकि शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी करने जा रहे हैं.

सबसे पहले ऋषभ पंत की बात करते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सुकून की बात है कि ऋषभ इस आईपीएल सीजन में भाग ले पाएंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की हालिया मेडिकल रिपोर्ट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को फिट घोषित कर दिया गया था. ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत को फिट होने में लगभग दो साल लगेंगे और वह आईपीएल 2024 में भी भाग नहीं ले पाएंगे, लेकिन उन्होंने 14 महीने में ही पूरी रिकवरी कर ली.

Advertisement

ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रूड़की के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे. कुल मिलाकर ऋषभ पंत को अब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अब नए तरीके से आगाज करना होगा. ये देखना होगा कि पंत की वापसी कितनी असरदार रहती है. दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक एक भी खिताब नहीं जीता है. ऐसे में पंत के कंधों पर बड़ी चुनौती होगी.

श्रेयस की फिटनेस संदेह के दायरे में!

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हालिया समय में बैक इंजरी से जूझते दिखे हैं. मुंबई-विदर्भ के बीच हुए रणजी ट्रॉफी फाइनल में वह चौथे एवं पांचवें दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे थे. उस मैच में मुंबई की दूसरी पारी में श्रेयस ने 95 रन बनाए, जहां उनकी बैक इंजर उभर आई थी.

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि श्रेयस आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. श्रेयस यदि दुर्भाग्यवश कुछ मैचों से बाहर होते हैं तो नीतीश राणा को कप्तानी करना होगा, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा. यदि श्रेयस पूरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध भी रहते हैं तो भी उनकी असरदार वापसी पर प्रश्नचिह्न बना रहेगा.

बता दें कि श्रेयस पीठ की चोट के कारण पिछले साल पूरे आईपीएल से बाहर रहे थे. पिछले साल अप्रैल में श्रेयस की पीठ की सर्जरी हुई, जिसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से भी बाहर रहे थे. ऐसे में उनकी पीठ की इंजरी कब उभर जाए, कहा नहीं जा सकता.

Advertisement

गिल पर क्या रहेगा कप्तानी का दबाव?

शुभन गिल को हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में वापस चले जाने के बाद गुजरात टाइटन्स कप्तान बनाया गया है. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने साल 2022 में आईपीएल खिताब जीता था. वहीं 2023 के सीजन में यह टीम रनर-अप रही थी. अब गिल पर बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या के उस धांसू प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी. गिल ने पिछले आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन (890) बनाकर ऑरेंज कैप जीता था. हालांकि तब उनपर कप्तानी का प्रेशर नहीं था. इस बार उनपर कप्तानी का थोड़ा-बहुत बोझ तो रहेगा. कप्तानी के चलते उनकी बल्लेबाजी प्रभावित होती है या नहीं, ये देखना होगा.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाया था. भारत-इंग्लैंड सीरीज में रन बनाने के मामले में गिल से आगे केवल यशस्वी जायसवाल रहे. गिल ने हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ और रोहित शर्मा के व‍िश्वास को सही साबित क‍िया और अंग्रेजोंं के ख‍िलाफ 5 मैचों में 452 रन बना डाले थे. इस दौरान गिल का एवरेज 56.5 का रहा. गिल के बल्ले से इंग्लैंड के ख‍िलाफ धर्मशाला और व‍िशाखापत्तनम में शतक भी आए थे.

श्रेयस-पंत-गिल के IPL आंकड़े
श्रेयस अय्यर- 103 मैच, 2776 रन, 31.55 एवरेज, 19 अर्धशतक
शुभमन गिल- 91 मैच, 2790 रन, 37.70 एवरेज, 3 शतक और 18 फिफ्टी
ऋषभ पंत- 98 मैच, 2838 रन, 34.61 एवरेज, 1 शतक और 15 फिफ्टी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement