Advertisement

IPL 2024 RR vs GT Playing 11: आज फिर धूम मचाएगी 'संजू की सेना'... गुजरात से टक्कर, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11

IPL में आज गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच टक्कर होगी. यह मैच जयपुर में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने इस सीजन में अब तक कोई मैच नहीं हारा. दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने अब तक 5 में से 2 ही मैच जीते हैं.

राजस्थान रॉयल्स टीम. (@BCCI) राजस्थान रॉयल्स टीम. (@BCCI)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

IPL 2024 RR vs GT Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (10 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच धांसू मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. 

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने इस सीजन में अब तक कोई मैच नहीं हारा. वो अपने सभी 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने अब तक 5 में से 2 ही मैच जीते हैं.

Advertisement

राजस्थान टीम में नहीं होगा बदलाव!

विजयरथ पर सवार राजस्थान टीम के कप्तान इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. उनकी टीम में अब तक सभी प्लेयर पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर गुजरात टीम ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गंवाया है. ऐसे में गिल कुछ बदलाव कर सकते हैं.

गुजरात के खिलाफ राजस्थान की टीम फीकी

इस सीजन में भले ही अब तक राजस्थान ने धांसू प्रदर्शन किया हो, लेकिन आईपीएल में ओवरऑल गुजरात के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. गुजरात टीम ने 2022 सीजन से ही एंट्री की है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच हुए, जिसमें गुजरात ने 5 और राजस्थान ने 1 ही मैच जीता है.

राजस्थान Vs गुजरात हेड-टु-हेड

Advertisement

कुल मैच: 5
गुजरात जीता: 4
राजस्थान जीता: 1

ये हो सकती है गुजरात-राजस्थान की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और शुभम दुबे/युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर).

गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन/मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.

इस तरह बना सकते हैं अपनी फैंटेसी-11

फैंटेसी इलेवन में आप जोस बटलर, रियान पराग या साई सुदर्शन में से किसी को कप्तान बना सकते हैं. बाकी इनमें से ही किसी दूसरे को उप-कप्तान बना सकते हैं.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट

विकेटकीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन
बल्लेबाज - यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन.
ऑलराउंडर - रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन.
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, मोहित शर्मा, नूर अहमद, युजवेंद्र चहल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement