Advertisement

Mohammed Shami, Kwena Maphaka: मोहम्मद शमी की जगह IPL खेलेंगे संदीप वॉरियर... मुंबई इंडियंस में आए 17 साल के क्वेना मफाका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में होगा. मगर उससे पहले गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.

क्वेना मफाका और मोहम्मद शमी. क्वेना मफाका और मोहम्मद शमी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

Mohammed Shami, Kwena Maphaka in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर उससे पहले दो टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पहला बदलाव गुजरात टाइटंस (GT) टीम में देखने को मिला है. फ्रेंचाइजी ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया. 

इसके अलावा हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने भी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. मदुशंका हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्हें आईपीएल से भी बाहर होना पड़ा.

Advertisement

शमी की जगह संदीप हुए गुजरात टीम में शामिल

सबसे पहले गुजरात की बात करते हैं, जिसमें फ्रेंचाइजी ने शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को लिया गया है, जो इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं. संदीप ने 2019 में IPL में कदम रखा था, लेकिन अब तक सिर्फ 5 ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं.

जबकि शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराई है. इसी कारण से शमी जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नहीं खेल पाएंगे. गुजरात फ्रेंचाइजी ने शमी के रिप्लेसमेंट संदीप को 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया है. KKR ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले संदीप को रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्हें किसी टीम ने नहीं लिया.

Advertisement

मदुशंका के रिप्लेसमेंट के तौर पर मफाका की एंट्री

इनके अलावा दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई टीम में साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका शामिल हुए हैं. 17 साल के मफाका ने हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन किया था. वो इस बार आईपीएल नीलामी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब वो मुंबई टीम में शामिल हो गए हैं.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस बात का ऐलान कर दिया है. बाएं हाथ के मीडियम पेसर मफाका ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. यानी वो अब आईपीएल में बतौर अनकैप्ड प्लेयर शामिल हुए हैं. मफाका की बेस प्राइस 20 लाख रुपये रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement