Advertisement

Virat Kohli, IPL 2024: छह रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, अब तक कोई भारतीय नहीं कर सका ऐसा

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में रनों का महारिकॉर्ड बनाने से छह रन दूर हैं. कोहली इस मैच में 6 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लेंगे. कोहली ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज होंगे.

Virat Kohli (@PTI) Virat Kohli (@PTI)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच है. चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं. कोहली के पास इस मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

दरअसल विराट कोहली इस मैच में 6 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लेंगे. कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले बल्लेबाज होंगे. विदेशी बल्लेबाजों में क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर ने भी ये उपलब्धि हासिल की हुई है. कोहली ने अबतक 376 टी20 मैचों में 11994 रन बनाए हैं. कोहली ने ये रन टी20 इंटरनेशनल (भारत), आरसीबी फ्रेंचाइजी और डोमेस्टिक टी20 को मिलाकर बनाए हैं.

Advertisement

बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड (14562 रन) कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल के नाम है. गेल के बाद शोएब मलिक (13360), कीरोन पोलार्ड (12900), एलेक्स हेल्स (12319) और डेविड वॉर्नर (12065) का नंबर आता है. भारतीय बल्लेबाजों में कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (11156 रन) हैं. जबकि तीसरे नंबर पर शिखर धवन (9645 रन) आते हैं. कोहली यदि इस मैच में 15 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल में सीएसके के खिलाफ हजार रन भी पूरे कर लेंगे.

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 
• क्रिस गेल- 463 मैच, 14562 रन, 36.22 एवरेज, 22 शतक और 88 फिफ्टी
• शोएब मलिक- 542 मैच, 13360 रन, 36.40 एवरेज, 83 फिफ्टी
• कीरोन पोलार्ड- 660 मैच, 12900 रन, 31.46 एवरेज, 1 शतक और 59 फिफ्टी
• एलेक्स हेल्स- 449 मैच, 12319 रन, 29.68 एवरेज, 6 शतक और 78 फिफ्टी
• डेविड वॉर्नर- 370 मैच, 12065 रन, 37.12 एवरेज, 8 शतक और 101 फिफ्टी
• विराट कोहली- 376 मैच, 11994 रन, 41.21 एवरेज, 8 शतक और 91 फिफ्टी

Advertisement

कोहली करेंगे विराट वापसी: डिविलियर्स

विराट कोहली के आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर आरसीबी के फैन्स में उत्साह का माहौल है. साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को भी कोहली पर काफी भरोसा है. डिविलियर्स को उम्मीद है कि कोहली शुक्रवार (22 मार्च) से शुरू होने वाले आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, 'विराट कोहली लीजेंड हैं, 7000 से अधिक रन, 200 आईपीएल मैच, यह वास्तव में अविश्वसनीय है. वह विराट वापसी करेंगे, हमें उनकी बहुत कमी खली. हम आगामी सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने के लिए बेताब हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement