Advertisement

IPL 2025 All 10 Teams Full Squad: आईपीएल नीलामी के बाद कौन-कितना मजबूत... देखें सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों की फुल लिस्ट

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.

ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
aajtak.in
  • जेद्दा,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

IPL 2025 All 10 Teams Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. इस दौरान सभी 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 182 खिलाड़ी खरीदे. नीलामी के पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए.

Advertisement

यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी में हुई धनवर्षा, 639 करोड़ में बिके इतने खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

इस बार 5 टीमों को कप्तान की तलाश है. यह टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैं. सभी ने अपने स्क्वॉड फुल कर लिए हैं. कप्तान लेकर भी सभी टीमें जल्द ऐलान कर सकती हैं. 

ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमें देखने में काफी मजबूत नजर आ रही हैं. एनालिसिस करना बेहद मुश्किल है कि कौन कमजोर होगा और कौन मजबूत. इसका कारण यह भी है कि सभी टीमों को होम और अवे मैच खेलने हैं. ऐसे में कुछ टीमें घर में मजबूत होंगी, तो कुछ दूसरे के घर में जाकर धमाल मचा सकती हैं. पिच और मैदान के हिसाब से कोई भी टीम कभी भी पलटवार कर सकती है. आप खुद सभी टीमों को देखकर अनुमान लगाइए की कौन मजबूत है और कौन कमजोर. आइए जानते हैं सभी 10 फ्रेंचाइजी के फुल स्क्वॉड...

Advertisement

IPL 2025 के लिए सभी 10 स्क्वॉड...

गुजरात टाइटन्स (GT)
रिटेन-
शुभमन गिल (16.5 करोड़), राशिद खान (18 करोड़), साई सुदर्शन (8.5 करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़) और राहुल तेवतिया (4 करोड़).
खरीदे- कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.

मुंबई इंडियंस (MI)
रिटेन-
हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), जसप्रीत बुमराह (18 करोड़) और तिलक वर्मा (8 करोड़).
खरीदे- ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
रिटेन-
ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़) और महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़).
खरीदे- डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
रिटेन-
पैट कमिंस (18 करोड़), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़) और नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़).
खरीदे- मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जाम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर के साथ IPL नीलामी में हो गया खेला... दूसरे राउंड में इस टीम ने खरीदा

राजस्थान रॉयल्स (RR)
रिटेन-
संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जायसवाल  (18 करोड़), रियान पराग  (14 करोड़), ध्रुव जुरेल  (14 करोड़), शिमरॉन हेटमायर  (11 करोड़) और संदीप शर्मा  (4 करोड़).
खरीदे- जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
रिटेन-
निकोलस पूरन (21 करोड़),  मयंक यादव (11 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़) और मोहसिन खान (4 करोड़).
खरीदे- ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
रिटेन- विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़).
खरीदे- लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
रिटेन- अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़).
खरीदे- मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली ने हमें कुछ मैसेज किए...', IPL नीलामी के बीच RCB की कप्तानी पर खुलासा

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
रिटेन-
सुनील नरेन  (12 करोड़), रिंकू सिंह (13 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़) और रमनदीप सिंह (4 करोड़).
खरीदे- वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक.

पंजाब किंग्स (PBKS)
रिटेन-
शशांक सिंह (5.5 करोड़) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़).
खरीदे- अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे.

अब आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स की कप्तानी करने की उम्मीद है, जबकि ऋषभ पंत के लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व करने की संभावना है. लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल भी ऑक्शन में छाए रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा. उधर लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान कप्तान केएल राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे, जिनपर 14 करोड़ रुपये की बोली लगी.

बता दें कि इस बार ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया. इन सभी ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की थी. मगर बड़ी बात यह भी रही कि इन खिलाड़ियों की पुरानी टीमें इन्हें दोबारा राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल कर अपनी टीमें शामिल कर सकती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement