
आईपीएल-2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपना धमाकेदार आगाज किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस जीत में ‘इम्पैक्ट सब’ आशुतोष शर्मा की 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की तू्फानी पारी की अहम भूमिका रही. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर एक विकेट की चमत्कारिक जीत दिलाने वाले आशुतोष शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूरे साल मैच को ‘फिनिश’ करने पर ध्यान केंद्रित किया, जिसका उन्हें यहां फायदा मिला.
पहले मैच में आशुतोष अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए 'संजीवनी' साबित हुए. पिछले सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अपनी पहचान बनाई थी. आशुतोष ने मैच फिनिशर की अपनी भूमिका से प्रभावित किया था, लेकिन तब वह अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे.
पिछले नवंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में आशुतोष को दिल्ली कैपिटल्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. 26 साल के बल्लेबाज आशुतोष सोमवार को खेली गई अपनी पारी से खुश दिखे. वह घरेलू क्रिकेट में रेलवे की तरफ से खेलते हैं.
दिल्ली की टीम 210 रनों के लक्ष्य के सामने एक समय बेहद खराब स्थिति में थी और वह 6 विकेट पर 113 रन बना कर जूझ रही थी. लेकिन आशुतोष ने विपराज निगम के साथ मिलकर रोमांचक जीत दिलाई. आशुतोष इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे.
आशुतोष और विपराज ने 7वें विकेट के लिए 22 गेंदों में 55 रन जोड़े थे. आईपीएल के इस सीजन में आशुतोष और विपराज की जोड़ी सुर्खियों में आ गई है. पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए आशुतोष ने शशांक सिंह के साथ धमाकेदार साझेदारियां की थीं.
आशुतोष ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले सीजन में मैं कुछ अवसरों पर मैच का अंत करने से चूक गया था. मैंने पूरे साल इस पर ध्यान केंद्रित किया और इसकी कल्पना भी करता रहा. मुझे पूरा भरोसा था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक टिका रहा तो फिर कुछ भी हो सकता है.’
आशुतोष ने कहा, ‘विपराज ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. मैंने उसे शॉट मारते रहने की सलाह दी. वह दबाव में शांत बना रहा.’ साथ ही उन्होंने कहा,'मैं अपनी इस पारी को मेरे गुरु शिखर (धवन) पाजी को समर्पित करता हूं.’