
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज (28 मार्च) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होना है. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच बार की चैम्पियन सीएसके ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को पराजित किया था. जबकि पहले खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी ने उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को परास्त किया था.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें हैं. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम इस मैच के लिए दो बदलाव कर सकती है. चेपॉक की स्लो पिच को देखते हुए आरसीबी की टीम टिम डेविड की जगह इंग्लिश क्रिकेटर जैकब बेथेल को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है. 21 साल के बेथेल बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं, जो यहां की पिच पर कारगर होगा. साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (भुवी) भी इस मुकाबले में खेलते नजर आ सकते है.
भुवनेश्वर कुमार इंजरी के चलते केकेआर के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. भुवनेश्वर को रसिक सलाम डार की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. दूसरी ओर चेन्नई की टीम उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है, जिसने उसे मुंबई के खिलाफ मुकाबले में जीत दिलाई थी. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अनफिट होने के इस मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में नाथन एलिस ही ये मुकाबला खेलते नजर आएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक आईपीएल में कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 मैचों में जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा भी रहा. यानी सीएसके का पलड़ा आरसीबी पर भारी नजर आ रहा है.
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच H2H
कुल मैच: 33
चेन्नई जीता: 21
बेंगलुरु जीता: 11
बेनतीजा:1
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा.
फैंटेसी-11 में ये होंगे बेस्ट: फिल साल्ट (उप-कप्तान), विराट कोहली, रचिन रवींद्र (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, नूर अहमद, खलील अहमद.