Advertisement

DC vs SRH Match Highlights, IPL 2025: दिल्ली ने हैदराबाद टीम को दहलाया... स्टार्क के बाद बल्लेबाजों की आंधी में उड़ी SRH, लगातार दूसरा मैच हारे

DC vs SRH Match Highlights, IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को विशाखापत्तनम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली टीम 7 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में यह लगातार दूसरी जीत और हैदराबाद की लगातार दूसरी हार है.

DC vs SRH Match Highlights in IPL 2025. (@BCCI) DC vs SRH Match Highlights in IPL 2025. (@BCCI)
aajtak.in
  • विशाखापत्तनम,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

Delhi Capitals (DC) Vs Sunrisers Hyderabad (SRH) Match Highlights, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच रविवार (30 मार्च) को खेला गया. यह मैच विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में हुआ, जिसमें दिल्ली ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 164 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में दिल्ली ने 3 विकेट गंवाकर 16 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. टीम के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 26 गेंदों में फिफ्टी जड़ी.

Advertisement

हालांकि फिफ्टी लगाते ही अगली बॉल पर डु प्लेसिस पवेलियन लौट गए. 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर वो जीशान अंसारी की बॉल पर कैच आउट हुए. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 38 रन और अभिषेक पोरेल ने नाबाद 34 रन बनाए. हैदराबाद के लिए यह तीनों विकेट लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने लिए.

दिल्ली टीम का स्कोरकार्ड: (166/3, 16 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
फाफ डु प्लेसिस कैच- मुल्डर जीशान अंसारी 50 1-81
जेक फ्रेजर-मैकगर्क कैच एंड बोल्ड - जीशान अंसारी 38 2-96
केएल राहुल बोल्ड जीशान अंसारी 15 3-115

अनिकेत ने जमाई फिफ्टी, स्टार्क ने झटके 5 विकेट

मैच में हैदराबाद टीम ने 18.4 ओवर में 163 रन बनाकर ढेर हुई. टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई, सिर्फ अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन ही लड़ते नजर आए. अनिकेत ने फिफ्टी जमाई और उन्होंने 41 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 5 चौके जमाए.

Advertisement

अनिकेत और क्लासेन के बीच 42 गेंदों में 77 रनों की पार्टनरशिप हुई. क्लासेन ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए. इनके अलावा ट्रेविस हेड ने 22 रन जड़े. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. दिल्ली के लिए पेसर मिचेल स्टार्क का जादू चला और उन्होंने 35 रन देकर 5 विकेट झटके. स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए.

हैदराबाद टीम का स्कोरकार्ड: (163/10, 18.4 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
अभिषेक शर्मा रनआउट (विपराज)  ------ 1 1-11
ईशान किशन कैच- स्टब्स मिचेल स्टार्क 2 2-20
नीतीश रेड्डी कैच- अक्षर मिचेल स्टार्क 0 3-25
ट्रेविस हेड कैच- राहुल मिचेल स्टार्क 22 4-37
हेनरिक क्लासेन कैच- विपराज मोहित शर्मा 32 5-114
अभिनव मनोहर कैच- डु प्लेसिस कुलदीप यादव 4 6-119
पैट कमिंस कैच- मैकगर्क कुलदीप यादव 2 7-123
अनिकेत वर्मा कैच- मैकगर्क कुलदीप यादव 74 8-148
हर्षल पटेल कैच- अक्षर मिचेल स्टार्क 5 9-162
वियान मुल्डर कैच- डु प्लेसिस मिचेल स्टार्क 9 10-163

इस मैच से केएल राहुल की वापसी

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. समीर रिज्वी को बाहर किया. उनकी केएल राहुल की एंट्री हुई. दूसरी ओर हैदराबाद टीम में जीशान अंसारी की वापसी हुई. उनके लिए सिमरजीत सिंह को बाहर किया.

Advertisement

इस बार दिल्ली टीम की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में है. जबकि पैट कमिंस के कंधों पर सनराइजर्स की बागडोर है. यह दिल्ली का दूसरा मैच रहा. उसने सीजन के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. अब दिल्ली ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया.

दूसरी ओर सनराइजर्स टीम है, जिसका यह तीसरा मुकाबला रहा. उसने अपना पहला मैच जीता था, जबकि दूसरे मैच में उसे हार मिली. हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों से जीत हासिल की थी. फिर उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 5 विकेट हार का सामना करना पड़ा. अब उसकी यह लगातार दूसरी हार है.

दिल्ली और हैदराबाद के बीच H2H

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक जंग ही देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा, जिसने 13 मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने 12 मैचों में हैदराबाद टीम को शिकस्त दी है.

कुल मैच: 25
हैदराबाद ने जीते: 13
दिल्ली ने जीते: 12

मैच में दिल्ली और हैदराबाद की प्लेइंग-11

दिल्ली की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement