Advertisement

IPL Controversies: हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मारा, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच नोकझोंक... जानिए IPL इतिहास के 5 बड़े विवाद

IPL 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस बार 10 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. कह सकते हैं कि आईपीएल का इतिहास जितना रोचक रहा, उतना ही विवादों से भरा भी रहा है. पहले से 17वें सीजन तक कई बड़े विवाद जुड़ते रहे हैं. आइए जानते हैं इनमें से खास और 5 बड़े विवाद...

गौतम गंभीर और विराट कोहली. गौतम गंभीर और विराट कोहली.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

IPL Controversies: बस चंद द‍िन और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो जाएगा. IPL के इस 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.

IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. कह सकते हैं कि आईपीएल का इतिहास जितना रोचक रहा, उतना ही विवादों से भरा भी रहा है. पहले से 17वें सीजन तक कई बड़े विवाद जुड़ते रहे हैं. आइए जानते हैं इनमें से खास और 5 बड़े विवाद...

Advertisement

IPL को शुरू करने वाले फाउंडर को ही निकाला

इस ग्रैंड और बड़े टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत ललित मोदी ने की थी. उन्होंने इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. मगर शुरुआती तीन सीजन के बाद ही ललित मोदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

दरअसल, ललित मोदी पर आईपीएल के आर्थिक मामले में झोलझाल करने का आरोप लगा था. जिसके चलते उनको लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ललित मोदी को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब टीम की संदेहास्पद नीलामी, सोनी के साथ ब्रॉडकास्ट डील में झोल समेत 5 बड़े मामलों में आरोपी माना गया था. अभी ललित मोदी भारत में भगोड़े घोषित हैं और वानुआतु देश में जाकर रह रहे हैं.

भज्जी और श्रीसंत को जड़ा थप्पड़

IPL 2013 सीजन रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के विवाद के कारण भी सुर्खियों में रहा. इस सीजन की शुरुआत के 12वें दिन मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के बीच मैच हुआ था. मैच में मुंबई को हार मिली थी. 

Advertisement

इसके बाद श्रीसंत ने हरभजन सिंह को 'हार्ड लक' कहा. यह शब्द सुनकर भज्जी भड़क उठे और उन्होंने बीच मैदान पर ही श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया. जिस पर वह रोते नजर आए तो मामले ने तूल पकड़ लिया. भज्जी को उनकी इस हरकत के लिए पूरे सीजन से बैन कर दिया गया. जबकि BCCI ने फिर 5 वनडे मैचों से भी बाहर कर दिया था. मगर अब दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं.

जडेजा पर लगा एक साल का बैन

IPL में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लुभावने ऑफर देती रहती हैं. इस जाल में कई खिलाड़ी फंसते हैं, तो कई ईमानदार बने रहते हैं. ऐसे ही एक मामले में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फंसे थे. तब वो राजस्थान रॉयल्स (RR) से खेलते थे. मगर वो अपनी फ्रेंचाइजी को बताए बगैर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने का करार कर रहे थे.

इस बात की भनक राजस्थान फ्रेंचाइजी और IPL गवर्निंग काउंसिल को लगी. इसके बाद जडेजा को दोषी पाया गया और उन पर एक साल का बैन लगा. 2011 सीजन में कोच्चि टस्कर्स केरल से जुड़ने के बाद फिर जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बने. 

फिक्सिंग-सट्टेबाजी में दोषी पाए 3 खिलाड़ी

2013 IPL सीजन स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड को लेकर काफी चर्चित रहा है. तब फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला का नाम सामने आया था. इन सभी पर केस चला और दोषी भी पाए गए.

Advertisement

इसके बाद BCCI ने इन खिलाड़ियों को IPL से आजीवन बैन कर दिया. इसके अलावा सट्टेबाजी के मामले में बीसीसीआई ने चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान के मालिक राज कुंद्रा को दोषी पाया था. जिससे राजस्थान और चेन्नई की टीम पर दो-दो साल (2016-2017) का बैन लगा था.

मैच में भिड़े कोहली-गंभीर, जमकर चला विवाद

दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर और विराट कोहली भी विवादों से दूर नहीं रह पाए. एक सीजन तो ऐसा रहा, जब एक मैच के दौरान यह दोनों आपस में भिड़ गए. इनके बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली. यह विवाद भी काफी चर्चाओं में रहा था.

2023 सीजन में खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से हराया था. इस मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान ही विराट कोहली और लखनऊ टीम के गेंदबाज नवीन उल हक दोबारा भिड़े. इसी दौरान कोहली की गंभीर से भी तीखी बहस हुई. खिलाड़ियों ने बीचबचाव किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement