
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-5 में मंगलवार (25 मार्च) को गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर होगी. दोनों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में दोनों टीमों का ये पहला मैच है, ऐसे में उनका लक्ष्य जीत के साथ आगाज करने पर होगा.
श्रेयस और शुभमन होंगे आमने-सामने...
इस मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच कप्तानी की भी रोचक जंग देखने को मिलेगी. श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले साल आईपीएल खिताब जीता था. वहीं साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने श्रेयस के नेतृत्व में फाइनल तक का सफर तय किया था. अब पंजाब किंग्स को भी श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें हैं, जो अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. पंजाब किंग्स ने साल 2014 में आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पिछले चार सालों में वह टॉप-5 में भी जगह नहीं बना पाई.
उधर शुभमन गिल को भारत का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. गिल ने हार्दिक पंड्या के पिछले साल मुंबई इंडियंस (MI) से जुड़ जाने के बाद गुजरात टाइटन्स की कप्तानी संभाली थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम तब आठवें स्थान पर रही थी. गिल और श्रेयस अय्यर दोनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इन दोनों ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. श्रेयस ने भारत की तरफ से उस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 243 रन बनाए, वहीं गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतक जड़ने के अलावा कुछ उपयोगी पारियां खेलीं.
गुजरात टाइन्स के पास कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर के रूप में बेहतरीन सलामी जोड़ी है. जबकि मध्यक्रम की कमान वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन और शाहरुख खान के हाथों में रहने वाली है. जबकि राशिद खान, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर और महिपाल लोमरोर भी बल्ले से योगदान देने में माहिर हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे. कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएत्जी और अनुभवी इशांत शर्मा भी फास्ट बॉलिंग यूनिट का हिस्सा हैं. गुजरात के स्पिन विभाग की अहम कड़ी फिर से राशिद खान रहने वाले हैं.
पंजाब किंग्स की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी मुख्य रूप से कप्तान श्रेयस अय्यर, जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर रहेगी. इस टीम में अजमतुल्लाह उमरजई, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, शशांक सिंह और मुशीर खान जैसे ऑलराउंडर भी हैं. पंजाब की फास्ट बॉलिंग यूनिट का नेतृत्व अर्शदीप सिंह करेंगे. इस विभाग में लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन और यश ठाकुर शामिल हैं. लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे.
आईपीएल में दोनों टीम के बीच H2H
देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जो काफी रोचक रहे हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने तीन और पंजाब किंग्स ने दो मैचों में जीत हासिल की है. आखिरी बार दोनों टीमें मुल्लांपुर के ग्राउंड पर आमने-हुई थीं, जिसमें गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से जीत मिली. खास बात यह है कि अब तक इन दोनों के बीच जो मुकाबले खेले गए हैं, उसमें दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली.
GT और PBKS के बीच हुए मैचों का रिजल्ट:
21 अप्रैल 2024: गुजरात टाइटन्स की 3 विकेट से जीत, मुल्लांपुर
4 अप्रैल 2024: पंजाब किंग्स की 3 विकेट से जीत, अहमदाबाद
13 अप्रैल 2023: गुजरात टाइटन्स की 6 विकेट से जीत, मोहाली
3 मई 2022: पंजाब किंग्स की 8 विकेट से जीत, नवी मुंबई
8 अप्रैल 2022: गुजरात टाइटन्स की 6 विकेट से जीत, मुंबई
गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, एरॉन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर.