
KKR vs RCB Live score IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया. 22 मार्च (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट को आरसीबी ने 16.2 ओवर्स में हासिल कर लिया. आरसीबी की ओर से विराट कोहली (59*) और फिल साल्ट (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
साल्ट-कोहली के बीच हुई तूफानी पार्टनरशिप
टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. विराट कोहली और फिल साल्ट ने मिलकर केकेआर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. दोनों के बीच 51 गेंदों पर 95 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज साल्ट ने सिर्फ 25 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. साल्ट 56 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्पेंसर जॉनसन के हाथों कैच आउट हुए. साल्ट ने 31 गेंदों की पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए. साल्ट के बाद आरसीबी ने इम्पैक्ट सब देवदत्त पडिक्कल (10) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. पडिक्कल को सुनील नरेन ने चलता किया.
पडिक्कल के आउट होने के कुछ देर बाद ही विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. कोहली ने सिर्फ 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. कोहली का कप्तान रजत पाटीदार ने बखूबी साथ निभाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की तूफानी पार्टनरशिप हुई. पाटीदार ने 16 बॉल पर 34 रन बनाए और उन्हें वैभव अरोड़ा ने चलता किया. यहां से कोहली और लियाम लिविंगस्टोन ने टीम को जीत दिला दी. विराट कोहली 36 बॉल पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान कोहली ने चार चौके और तीन छक्के लगाए. लिविंगस्टोन 15 रन पर नाबाद लौटे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड: 177/3 (16.2 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
फिल साल्ट | कैच जॉनसन, बोल्ड वरुण चक्रवर्ती | 56 |
विराट कोहली | नाबाद | 59* |
देवदत्त पडिक्कल | कैच रमनदीप, बोल्ड सुनील नरेन | 10 |
रजत पाटीदार | कैच रिंकू, बोल्ड वैभव अरोड़ा | 34 |
लियाम लिविंगस्टोन | नाबाद | 15* |
विकेट पतन: 95-1 (फिल साल्ट, 8.3 ओवर), 118-2 (देवदत्त पडिक्कल, 11.4 ओवर), 162-3 (रजत पाटीदार, 15.3 ओवर)
रहाणे का अर्धशतक... क्रुणाल की घातक गेंदबाजी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट पर 174 रन बनाए. केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही. मैच की पांचवीं ही गेंद पर उसने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (4) का विकेट गंवा दिया, जो जोश हेजलवुड की बॉल पर विकेट के पीछे जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे. खास बात यह है कि डिकॉक को उसी ओवर में जीवनदान मिला था, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए. पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने मोर्चा संभाला. दोनों ने तूफानी बैटिंग की, जिसके चलते शुरुआती छह ओवरों में कोलकाता ने 60 रन बना दिए. कप्तान रहाणे की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. उधर सुनील नरेन भी टच में लग रहे थे. नरेन अनलकी रहे कि वो अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर सके.
सुनील नरेन को रसिक सलाम डार ने विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. नरेन ने 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 26 गेंदों पर 44 रन बनाए. नरेन और अजिंक्य रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 9.1 ओवरों में 103 रनों की पार्टनरशिप हुई. नरेन के आउट होने के बाद कोलकाता ने रहाणे का विकेट गंवा दिया, जो क्रुणाल पंड्या का शिकार बने. रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे. क्रुणाल ने इसके बाद वेंकटेश अय्यर (6) और रिंकू सिंह (12) को सस्ते में चलता कर दिया. ये दोनों ही बल्लेबाज बोल्ड हुए. फिर स्पिनर सुयश शर्मा ने आंद्रे रसेल को आउट कर दिया, जो सिर्फ 4 रन बना सके. रसेल के आउट होने के समय केकेआर का स्कोर 6 विकेट पर 150 रन था.
युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने जरूर बड़े शॉट्स खेले, लेकिन वो आखिर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. रघुवंशी को यश दयाल ने चलता किया. रघुवंशी ने 2 चौके और एक सिक्स की मदद से 22 बॉल पर 30 रन बनाए. कोलकाता की टीम ने फिर हर्षित राणा (5) का भी विकेट गंवाया, जो आखिरी ओवर में जोश हेजलवुड की बॉल पर आउट हुए. देखा जाए तो केकेआर ने आखिरी 10 ओवर में 67 रन बनाए. आरसीबी की ओर से क्रुणाल पंड्या ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया. जबकि जोश हेजलवुड को दो सफलताएं प्राप्त हुईं. यश दयाल और सुयश शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड: (174/8, 20 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
क्विंटन डिकॉक | कैच जितेश, बोल्ड जोश हेजलवुड | 4 |
सुनील नरेन | कैच जितेश, बोल्ड रसिक सलाम डार | 44 |
अजिंक्य रहाणे | कैच रसिक सलाम, बोल्ड क्रुणाल पंड्या | 56 |
वेंकटेश अय्यर | बोल्ड क्रुणाल पंड्या | 6 |
अंगकृष रघुवंशी | कैच जितेश, बोल्ड यश दयाल | 30 |
रिंकू सिंह | बोल्ड क्रुणाल पंड्या | 12 |
आंद्रे रसेल | बोल्ड सुयश शर्मा | 4 |
रमनदीप सिंह | नाबाद | 6* |
हर्षित राणा | कैच जितेश, बोल्ड जोश हेजलवुड | 5 |
स्पेंसर जॉनसन | नाबाद | 1* |
विकेट पतन: 4-1 (क्विंटन डिकॉक, 0.5 ओवर), 107-2 (सुनील नरेन, 9.6 ओवर), 109-3 (अजिंक्य रहाणे, 10.3 ओवर), 125-4 (वेंकटेश अय्यर, 12.1 ओवर), 145-5 (रिंकू सिंह, 14.6 ओवर), 150-6 (आंद्रे रसेल, 15.4 ओवर), 168-7 (अंगकृष रघुवंशी, 18.5 ओवर), 173-8 ( हर्षित राणा, 19.5 ओवर)
इस मुकाबले के लिए मौजूदा चैम्पियन केकेआर ने अपनी प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और स्पेंसर जॉनसन को जगह दी. दूसरी ओर आरसीबी ने फिल साल्ट, जोश हेजलवुड, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी उतारे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिक दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल
आरसीबी और केकेआर के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं. जहां KKR की टीम थोड़ा आगे दिखती है. दोनों ही फ्रेंचाइजी के बीच कुल 36 मैच हुए हैं. इनमें 21 बार KKR को जीत मिली है. वहीं 15 बार RCB को जीत मिली है. इस दौरान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 35 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 15 और केकेआर ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है. एक मैच चैम्पियंस लीग में हुआ था, जहां केकेआर को जीत मिली थी.
ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में इन सितारों ने बांधा समां
मुकाबले से पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी हुई. ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाहरुख खान ने की. इसके बाद ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर श्रेया घोषाल, एक्ट्रेस दिशा पाटनी और करण औजला ने अपनी प्रस्तुति दी. श्रेया ने 'मेरे ढोलना', 'आमी जे तोमार', 'नगाड़ा संग ढोल' गाने गाकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. शाहरुख बाद में रिंकू सिंह और विराट कोहली को मंच पर बुलाlते हैं. रिंकू और विराट ने शाहरुख के साथ डांस भी किया.