
IPL 2025, KKR vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के उद्घाटन मुकाबले में आज (22 मार्च) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि आरसीबी की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे.
इम्पैक्ट सब का रोल होगा अहम!
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. ये देखना होगा कि दोनों टीमों किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती हैं. चूंकि इस सीजन का ये पहला मैच है, ऐसे में प्लेइंग-11 का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है. हालांकि दोनों ही टीमें पिच को परखने के बाद अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन फाइनल करेंगी. कुल मिलाकर दोनों टीमों उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगी, जो परिस्थितियों के लिए अधिक अनुकूल होगा.
इस ओपनिंग मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर का भी अहम रोल हो सकता है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने इम्पैक्ट सब का इस्तेमाल किया, तो बैटर अंगकृष रघुवंशी, ऑलराउंडर अनुकूल रॉय और स्पिनर मयंक मार्कंडे जैसे विकल्प टीम के पास मौजूद हैं. वहीं आरसीबी की ओर से स्पिनर सुयश शर्मा या तेज गेंदबाज रसिक सलाम डार को इम्पैक्ट सब के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा कुछ सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स के नाम भी देने होते हैं. इन्हीं में से किसी एक को इम्पैक्ट सब के रूप में लाया जा सकता है. इम्पैक्ट सब किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है. इम्पैक्ट के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 का पहला मैच होगा रद्द? KKR vs RCB के मुकाबले पर क्यों मंडराए संकट के बादल
ओवर खत्म होने, विकेट गिरने या किसी प्लेयर के घायल होने जैसे घटनाक्रमों के दौरान ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतारा जा सकता है. यदि बारिश या अन्य कारणों से मैच को 10 ओवर या उससे कम का कर दिया जाता है तो इम्पैक्ट प्लेयर को नहीं उतारा जाएगा. यानी मुकाबला कम से कम 11 ओवर का हुआ तभी इम्पैक्ट प्लेयर खेल में आएगा. इम्पैक्ट प्लेयर केवल भारतीय खिलाड़ी हो सकता है, जब तक कि प्लेइंग इलेवन में चार से कम विदेशी खिलाड़ी न हों.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट सब: अंगकृष रघुवंशी/अनुकूल रॉय/मयंक मार्कंडे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: रसिक सलाम डार/सुयश शर्मा.
फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन (कप्तान), क्रुणाल पंड्या (उप-कप्तान), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, हर्षित राणा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिक सलाम डार, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज, मनीष पांडे, मोईन अली, एनरिक नॉर्किया, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसोदिया.