Advertisement

KKR vs SRH Highlights, IPL 2025: हेड-क्लासेन का नहीं चला जादू... कोलकाता नाइट राइडर्स की बड़ी जीत, लगातार तीसरा मैच हारी सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया. आईपीएल में रनों के लिहाज से सनराइजर्स हैदराबाद की ये सबसे बड़ी हार रही.

Vaibhav Arora (Photo-BCCI) Vaibhav Arora (Photo-BCCI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST

Kolkata Knight Riders (KKR) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) Highlights, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-15 में कोलकाता नाइट राइ़डर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ. 3 अप्रैल (गुरुवार) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 80 रनों से जीत हासिल की. सनराइजर्स को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई. आईपीएल में रनों के लिहाज से सनराइजर्स हैदराबाद की ये सबसे बड़ी हार रही. इससे पहले सनराइजर्स की सबसे बड़ी हार पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उसके घर पर (चेपॉक) आई थी. तब सीएसके ने सनराइजर्स को 78 रनों से हराया था.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा सीजन में ये दूसरी जीत रही. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार तीसरा मैच गंवाया है. बता दें कि इससे पहले कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को पराजित किया था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. उधर हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ शुरुआती मैच में जीत हासिल की, लेकिन उसने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया था. अब उसे एक और हार मिली है.

टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए. पहले ओवर में 'इम्पैक्ट सब' ट्रेविस हेड (4) को कोलकाता के 'इम्पैक्ट सब' वैभव अरोड़ा ने चलता किया. फिर अगले ओवर में अभिषेक शर्मा (2) को हर्षित राणा ने अपना शिकार बने. इसके बाद वैभव अरोड़ा ने अपने दूसरे ओवर में ईशान किशन (2) को आउट करके हैदराबाद की मुसीबत बढ़ाने का काम किया.

Advertisement

नीतीश कुमार रेड्डी (19) से बड़ी इनिंग्स की उम्मीद थी, लेकिन आंद्रे रसेल ने उन्हें चलता किया. डेब्यूटेंट खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस (27) ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन स्पिनर सुनील नरेन की फिरकी ने उनकी पारी का अंत कर दिया. फिर अनिकेत वर्मा (6) मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बन गए. अनिकेत के आउट होने के समय सनराइजर्स का स्कोर 6 विकेट पर 75 रन था.

आईपीएल का ताजा पॉइंट्स टेबल

इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को वैभव अरोड़ा ने आउट कर दिया, जिसके चलते सनराइजर्स की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं. क्लासेन ने 2 चौके और दो छक्के की मदद से 21 बॉल पर 33 रन बनाए. पैट कमिंस (14), सिमरजीत सिंह (0) और हर्षल पटेल (3) आउट होने वाले आखिरी तीन बल्लेबाज रहे. कमिंस और सिमरजीत को वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया, जबकि हर्षल को आंद्रे रसेल ने शिकार बनाया. केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आंद्रे रसेल को भी दो विकेट मिले. हर्षित राणा और सुनील नरेन को भी एक-एक सफलता हाथ लगी.

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोरकार्ड: (120/10, 16.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
ट्रेविस हेड कैच हर्षित, बोल्ड वैभव अरोड़ा 4
अभिषेक शर्मा कैच वेंकटेश, बोल्ड हर्षित राणा 2
ईशान किशन कैच रहाणे, बोल्ड वैभव अरोड़ा 2
नीतीश कुमार रेड्डी कैच नरेन, बोल्ड आंद्रे रसेल 19
कामिंदु मेंडिस कैच अनुकूल रॉय, बोल्ड सुनील नरेन 27
हेनरिक क्लासेन कैच मोईन, बोल्ड वैभव अरोड़ा 33
अनिकेत वर्मा कैच वेंकटेश, बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 6
पैट कमिंस कैच हर्षित, बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 14
हर्षल पटेल कॉट एंड बोल्ड आंद्रे रसेल 3
सिमरजीत सिंह बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 0
मोहम्मद शमी नाबाद 2*

विकेट पतन: 4-1 (ट्रेविस हेड, 0.2 ओवर), 9-2 (अभिषेक शर्मा, 1.6 ओवर), 9-3 (ईशान किशन, 2.1 ओवर), 44-4 (नीतीश कुमार रेड्डी, 6.4 ओवर), 66-5 (कामिंदु मेंडिस, 9.3 ओवर), 75-6 (अनिकेत वर्मा, 10.4 ओवर), 112-7 (हेनरिक क्लासेन, 14.4 ओवर), 114-8 (पैट कमिंस, 15.1 ओवर), 114-9 (सिमरजीत सिंह, 15.2 ओवर), 120-10 (हर्षल पटेल, 16.4 ओवर)

Advertisement

वेंकटेश अय्यर की तूफानी बैटिंग, रघुवंशी ने भी जड़ी फिफ्टी
मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 201 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) का विकेट गंवा दिया, जो विपक्षी कप्तान पैट कमिंस की बॉल पर चलते बने. फिर अगले ओवर में दूसरे ओपनर सुनील नरेन (7) को मोहम्मद शमी ने चलता कर दिया. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप करके केकेआर को संभाला.

जीशान अंसारी ने अजिंक्य रहाणे को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. रहाणे ने चार छक्के और एक चौके की मदद से 27 गेंदों पर 38 रन बनाए. रहाणे के आउट होने के कुछ देर बाद अंगकृष रघुवंशी ने 30 बॉल पर फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि रघुवंशी फिफ्टी जड़ने के तुरंत बाद आउट हो गए. रघुवंशी को डेब्यूटेंट खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस ने आउट किया. रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. रघुवंशी के आउट होने के समय केकेआर का स्कोर चार विकेट पर 106 रन था.

यहां से वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने 41 बॉल पर 91 रनों की तूफानी पार्टनरशिप करके कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. वेंकटेश अय्यर ने महज 29 बॉल पर 60 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वेंकटेश ने इस दौरान 25 गेंदों पर ही फिफ्टी पूरी कर ली. वेंकटेश को आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने चलता किया. आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल (1) भी रनआउट हुए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, कामिंदु मेंडिस और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोरकार्ड: (200/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
क्विंटन डिकॉक कैच जीशान, बोल्ड पैट कमिंस 1
सुनील नरेन कैच क्लासेन, बोल्ड मोहम्मद शमी 7
अजिंक्य रहाणे कैच क्लासेन, बोल्ड जीशान अंसारी 38
अंगकृष रघुवंशी कैच हर्षल, बोल्ड कामिंदु मेंडिस 50
वेंकटेश अय्यर कैच अनिकेत, बोल्ड हर्षल पटेल 60
रिंकू सिंह नाबाद 32*
आंद्रे रसेल रनआउट 1

विकेट पतन: 14-1 (क्विंटन डिकॉक, 1.5 ओवर), 16-2 (सुनील नरेन, 2.3 ओवर), 97-3 (अजिंक्य रहाणे, 10.6 ओवर), 106-4 (अंगकृष रघुवंशी, 12.4 ओवर), 197-5 (वेंकटेश अय्यर, 19.3 ओवर), 200-6 (आंद्रे रसेल, 20 ओवर)

इस मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया. कामिंदु का आईपीएल में ये डेब्यू मुकाबला रहा. तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की भी प्लेइंग-11 में वापसी हुई. ट्रेविस हेड बतौर 'इम्पैक्ट सब' इस मैच में उतरे. दूसरी ओर कोलकाता ने अपनी प्लेइंग-11 में स्पेंसर जॉनसन की जगह ऑलराउंडर मोईन अली को शामिल किया.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.
इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह.
इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए, जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 मैच अपने नाम किए. जबकि 9 में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली. पिछले सीजन में तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीनों मैच जीते थे. इसमें खिताबी मुकाबला भी शामिल था.

हैदराबाद Vs कोलकाता H2H
कुल मैच: 29
कोलकाता जीता: 20
हैदराबाद जीता: 9

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम जाम्पा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे.

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्किया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मोईन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मार्कंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement