Advertisement

IPL 2025, LSG vs MI Playing XI: ऋषभ पंत करेंगे फेरबदल... इस गेंदबाज की वापसी तय, ये हो सकती है लखनऊ-मुंबई की प्लेइंग 11

आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होनी है. आईपीएल में अब तक लखनऊ और मुंबई के बीच छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच मैचों में जीत हासिल की.

Rishabh Pant and Hardik Pandya (PTI) Rishabh Pant and Hardik Pandya (PTI)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-16 में आज (4 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में अब तक 3 में से एक मैच में जीत हासिल की है. वहीं लखनऊ की टीम ने इतने ही मैच खेले हैं और उसे भी सिर्फ 1 में जीत मिली है.

Advertisement

रोहित और पंत करेंगे फॉर्म में वापसी?

इस मुकाबले में सभी की निगाहें रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर टिकी हैं. रोहित और पंत रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इनके खराब फॉर्म का असर टीम के रिजल्ट पर भी नजर आ रहा है. पंत को चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में मैच प्रैक्टिस की कमी का असर उनकी बल्लेबाजी में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.

मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की कमी भी खल रही है, जो पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ डेब्यू मैच में 4 विकेट झटककर आशा की नई किरण जगाई है. 23 साल के अश्विनी के केकेआर के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों को आउट किया.

Advertisement

मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन किया. फिर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने तूफानी पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. मुंबई को अगर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना है तो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को बड़ी भूमिका निभानी पड़ेगी.

उधर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी बात यह है कि निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और तीन मैचों में 189 रन बनाए हैं. पूरन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श का बढ़िया साथ मिला है. लखनऊ की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी और कप्तान ऋषभ पंत का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना है. लखनऊ के कुछ तेज गेंदबाज चोटिल हैं. ऐसे में शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई का रोल अहम हो जाता है.

इस मैच में जो टीम परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बिठाएगी, उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी. इस बार क्यूरेटर घरेलू टीमों के अनुकूल पिच तैयार नहीं कर रहे हैं, जिस पर कुछ फ्रेंचाइजी के कोच और खिलाड़ियों ने खुलकर नाराजगी व्यक्त की है. ऐसे में पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम की जीत की संभावना बढ़ जाएगी.

लखनऊ की टीम में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री!

इस मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर आई है. स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप फिट होकर टीम से जुड़ चुके हैं और उनका इस मैच में खेलना तय नजर आ रहा है. दूसरी ओर मुंबई की टीम उन्हीं प्लेयर्स को मौका दे सकती है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में भी उतरे थे.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच और मुंबई इंडियंस ने एक मैच में जीत हासिल की. पिछले आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दोनों ही मैचों में मुंबई इंडियंस को पराजित किया था.

लखनऊ और मुंबई के बीच हेड-टू-हेड
कुल मैच: 6
मुंबई जीता: 1
लखनऊ जीता: 5

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाश दीप.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: निकोलस पूरन (कप्तान), ऋषभ पंत, रयान रिकेल्टन, मिचेल मार्श, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स,  हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement